23 दिन के बच्चे ने कोरोना वायरस को चटाई धूल, दवाइयों के बजाए पीता था सिर्फ मां का दूध

मोहम्मद साद को लेकर डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने बच्चे को साधारण ट्रीटमेंट ही दिया था, जो वे अन्य बच्चों को दे रहे थे. बच्चा काफी छोटा था, लिहाजा डॉक्टरों ने उसकी मां जैनब बेगम को उसकी देखभाल के लिए वहां रहने की अनुमति दी थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
corona

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार ने अब रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार सुबह तक भारत में 4213 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या 67152 हो गई. देशभर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी 2200 के पार पहुंच चुका है, जबकि 20917 लोग इस भयानक वायरस को मात दे चुके हैं. कोरोना वायरस के पक्के इलाज के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर वैक्सीन की तलाश में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. वैक्सीन की गैर-मौजूदगी की वजह से कोरोना के मरीजों का इलाज फिलहाल डॉक्टरों द्वारा दिए जाने वाली दवाइयों और उनकी देखभाल पर ही निर्भर है.

ये भी पढ़ें- Ikea फर्नीचर स्टोर में हस्तमैथुन करती देखी गई महिला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश का आगरा काफी बुरी तरह से प्रभावित शहरों में से एक है. हालांकि, आगरा से एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है. यहां एक 23 दिन के बच्चे ने बिना किसी दवा के ही, सिर्फ मां के दूध के दम पर ही कोरोना को हरा दिया. आगरा का सबसे कम उम्र के कोरोना मरीज ने सिर्फ 15 दिनों के अंदर ही चीन से आए इस भयानक वायरस को धूल चटा दी. कोरोना को मात दे चुका यह बच्चा अब 38 दिन का हो गया है. कोविड-19 से जंग जीत चुके इस बच्चे का नाम मोहम्मद साद है. कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें- 4 फीट की दुल्हन और 3 फीट के दूल्हे ने लिए 7 फेरे, कोरोना से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संपन्न हुई ये अद्भुत शादी

मोहम्मद साद को लेकर डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने बच्चे को साधारण ट्रीटमेंट ही दिया था, जो वे अन्य बच्चों को दे रहे थे. बच्चा काफी छोटा था, लिहाजा डॉक्टरों ने उसकी मां जैनब बेगम को उसकी देखभाल के लिए वहां रहने की अनुमति दी थी. बच्चे के साथ रहने के दौरान जैनब की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया था. डॉक्टरों ने जैनब को भी पीपीई किट मुहैया कराई थी, क्योंकि वह कोरोना से संक्रमित नहीं थी. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे इसलिए उसे कोई दवा नहीं दी गई. इस दौरान डॉक्टरों ने बच्चे की मां के खान-पान को अच्छे से ख्याल रखा.

ये भी पढ़ें- Video: कोरोना वायरस से बचने के लिए इस दूधिया ने निकाला शानदार तरीका, ग्राहकों को ऐसे बेच रहा है दूध

संक्रमित बच्चे को स्तनपान करा रही उसकी मां जैनब को खाने में फल, हरी सब्जी, सलाद, दूध सहित कई तरह के पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था. डॉक्टरों ने बताया कि जैनब अपने बच्चे को दिन में 5 से 7 बार स्तनपान करा रही थी. डॉक्टरों द्वारा की गई मां की देखभाल और फिर एक स्वस्थ मां द्वारा की गई बच्चे की देखभाल का असर ये हुआ कि मोहम्मद साद की 14 दिनों में किए गए दोनों टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई और उसने कोरोना का हरा दिया.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus coronavirus Weird News agra Offbeat News Agra News
Advertisment
Advertisment
Advertisment