बचपन मे कहानी सूनते थे कि भालू के डर से एक दोस्त पेड़ पर चढ़ गया. लेकिन उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के करदा गांव की वगड़ियों की भागल में भालू अपनी जान बचाने को लेकर पेड़ पर जा चढ़ा, हुआ यूं कि एक पेंथर ने भालू के दो शावकों पर हमला कर दिया. जिसमें एक भालू की मौत हो गई, वहीं दूसरे भालू ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. पेड़ पर चढ़े भालू के जोर-जोर से चिल्लाने पर आस-पास से लोग मौके पर पहुंचे ,और वन विभाग के अधिकारियों को भालू के पेड़ पर चढ़े होने की सूचना दी. वही ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ के नीचे भालू के एक शावक का शव पड़ा था और एक शावक पेड़ पर चढ़कर चिल्ला रहा था. उसके चिल्लाने से कई कौवे आ गए और उसे चोंच मारने लगे.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: यात्रियों को रेलवे का तोहफा, IRCTC इन रूट्स पर चलाई होली स्पेशल ट्रेनें
क्षेत्रीय वन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना मिलने पर एक दल मौके पर भेजा गया था. भालू का शावक डर के मारे पेड़ सबसे ऊंची शाखा पर चढ़ तो
गया लेकिन उतर नहीं पा रहा था. मौके पर पहुंचे वनपाल गणपत सिंह, लक्ष्मण सिंह झाला, वनरक्षक राजेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह और पशुरक्षक नाथू गमेती ने पेड़ पर चढ़कर भालू के शावक का रेस्क्यू किया, बाद में उसे वन्यजीव अभ्यारण्य में छोड़ दिया गया. मृत शावक का उदयपुर में पोस्टमार्टम करवाकर समीप दाह संस्कार किया गया.
आपको बता दें कि उदयपुर अरावली पर्वतमाला के बीच बसे करदा, गुंदाली, तिरोल सहित कई गांवों में आस-पास पेंथर व भालू मौजूद है. पेड़ पर चढ़ भालू के शावक का
रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने नीचे उतारा. कई बार भालू यहां अन्य छोटे जीवों को शिकार भी कर चुके हैं. इसकी शिकायत वन विभाग को दी गई थी.
रिपोर्ट जमाल खान
HIGHLIGHTS
- पेंथर ने एक शावक पर हमला कर मार गिराया
- वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर भालू को पेड़ से उतारा
Source : News Nation Bureau