बचपन में आपने भी भालू की कई कहानियां सुनी होंगी और खूब हंसे होंगे. ऐसा ही एक वाक्या कुछ उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के करदा गांव में घटा. वगड़ियों की भागल में एक भालू अपनी ही जान बचाते -बचाते पेड़ पर चढ़ गया. दरअसल एक तेंदुए के हमले से बचने के लिए यह भालू पेड़ पर चढ़ गया. तेंदुए के हमले में पेड़ पर चढ़े भालू का साथी शावक भालू मारा गया. जहां एक शावक का मृत शरीर पेड़ के ठीक नीचे पड़ा था वहीं दूसरा अपनी जान बचाने के कोशिशों में जुटा था. उसके चिल्लाने पर कौवे भी इक्ट्ठे हो उसे ऊंचे पेड़ पर चोंच मारने लगे. पेड़ पर चढ़े भालू के शोर से आसपास के लोग इक्ट्ठे हो गए. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़ेंः ऐसे मनाया जीत का जश्न, शामिल हुए 'बुल्डोजर बाबा'
वन अधिकारियों ने किया भालू का रेस्क्यू
क्षेत्रीय वन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना मिलने पर एक दल तुरंत मौके पर भेजा गया. भालू का शावक डर के मारे पेड़ सबसे ऊंची शाखा पर चढ़ गया था और उतर नहीं पा रहा था. मौके पर पहुंचे वनपाल गणपत सिंह, लक्ष्मण सिंहझाला, वनरक्षक राजेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह और पशुरक्षक नाथू गमेती ने पेड़
पर चढ़कर भालू के शावक का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद उसे वन्यजीव अभ्यारण्य में छोड़ दिया गया. मृत शावक का उदयपुर में पोस्टमार्टम करवाकर समीप दाह संस्कार किया गया.
HIGHLIGHTS
- तेंदुए के हमले से बच कर शावक पेड़ पर चढ़ा
- आसपास के लोगों ने शावक के शोर पर उसे बचाया