लाल रंग की भिंडी में छिपा है सेहत का राज..जाने क्या होगा फायदा

भिंडी सामान्य रुप से हरी होती हैं. हरी भिंडी को ही लोग सब्जी बनाने में पसंद करते हैं. लेकिन आज जो हम बात कर रहे हैं उस भिंडी का रंग लाल है. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के मिसरीलाल राजपूत ने लाल भिंडी उगाई है. उनका कहना है कि लाल भिंडी की मा

author-image
Sunder Singh
New Update
red ladyfinger

red ladyfinger( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कई बार हमें ये पता नहीं होता कि हमारी सेहत का राज हमारे रसोई में ही छिपा है. जी हां एक रिपोर्ट के मुताबिक लाल रंग की भिंडी (Ladyfinger) सेहत के लिए काफी उपयोगी मानी गई है. जानकारों के मुताबिक यह भिंडी साधारण भिंडी से खाने में भी ज्यादा स्वादिष्ट (Tasty Vegetables) है. इसके अलावा किसानों को भी लाल रंग की भिंडी उगाने से ज्यादा फायदा होता है. लाल रंग की भिंडी सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.ये भिंडी हरे रंग की भिंडी से रंग में भले ही अलग है, मगर पौष्टिक बहुत ही ज़्यादा है. किसान इसे अपने खेतों में उपजा कर बहुत ज़्यादा लाभ ले रहे हैं.

यह भी पढें :शिकार की तलाश में खड़ी हुई कार पर चढ़ गया भालू.. देखकर रह जाएंगे हैरान

400 रुपए प्रति किलो का रेट
दरअसल, भिंडी सामान्य रुप से हरी होती हैं. हरी भिंडी को ही लोग सब्जी बनाने में पसंद करते हैं. लेकिन आज जो हम बात कर रहे हैं उस भिंडी का रंग लाल है. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के मिसरीलाल राजपूत ने लाल भिंडी उगाई है. उनका कहना है कि लाल भिंडी की मांग बहुत ज्यादा है. मॉल में ये भिंडी 300-400 रुपये किलो बिक रही है. लाल रंग की इस भिंडी का नाम काशी लालिमा है. ये भिंडी हरे रंग की भिंडी से बहुत ज़्यादा पौष्टिक होती है. जानकारी के लिए बता दूं कि इस भिंडी की खोज दो साल पहले  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ वेजिटेबल रिसर्च (Indian Institute of Vegetable Research, IIVR) ने की थी.

साथ ही वैज्ञानिकों का भी मानना है कि यदि तुलना की जाए तो लाल भिंडी हरी भिंडी से ज्यादा पोष्टिक है. बताया गया कि इसमें ऐंटिऑक्सिडेंट्स, कैल्शियम और आयरन की अधिक मात्रा होती है. ये स्वाद में बेहतरीन होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. आज उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ समेत कई राज्यों के किसान लाल भिंडी की खेती कर रहे हैं. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक लाल भिंडी का लाभ अब भी कम ही घरों में लिया जा रहा है. एएनआई के मुताबिक लाल भिंडी की सब्जी ज्यादातर घरों में हो तो काफी हद तक किसान भी खुशहाल हो जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • ANI की एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा 
  • लाल रंग की भिंडी की खेती करने से किसानों की बढ़ेगी आय
  • किसानों का मानना लाल रंग की भिंडी डिमांड भी ज्यादा 

Source : News Nation Bureau

red ladyfinger Tasty Vegetables Indian Institute of Vegetable Research Ladyfinger FARMRES NEWS IN HINDI
Advertisment
Advertisment
Advertisment