दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना (Botswana) में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है. ये हीरा 1,098 कैरेट का है. यह जानकारी एंग्लो-अमेरिकन के डीबीयर्स और सरकार के बीच एक संयुक्त एवेंचर ने दी. देबस्वाना डायमंड कंपनी (Debswana Diamond Company) के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक लयनेटे आर्मस्ट्रांग (Lynette Armstrong) ने राष्ट्रपति मोकगीत्सी मासीसी (President Mokgweetsi Masisi) को यह हीरा भेंट किया है. उन्होंने बताया कि यह 50 से अधिक वर्षों में देबस्वाना द्वारा बरामद किया गया सबसे बड़ा हीरा है और यह दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा (Third largest diamond) है. 73 मिमी लंबा, 52 मिमी चौड़ा और 27 मिमी मोटा यह बेशकीमती हीरा 'लेसेदी ला रोना' से कुछ ही हल्का है जो 2015 में बोत्सवाना में ही मिला था.
ये भी पढ़ें- लगवाई एक वैक्सीन और मिल गए दो टीकों के सर्टिफिकेट, अब नई असमंजस में फंसा युवक
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा 1905 में दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था, जोकि 3,106 कैरेट कूलिनन स्टोन है. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा टेनिस के बॉल के आकार का था और इसे वर्ष 2015 में पूर्वोत्तर बोत्सवाना में बरामद किया गया था. देबस्वाना की प्रबंध निदेशक लयनेटे आर्मस्ट्रांग ने कहा कि 'ऐसा माना जा रहा है कि यह दुनिया में गुणवत्ता के आधार पर तीसरा सबसे बड़ा हीरा है.' उन्होंने कहा कि यह दुर्लभ और असाधारण पत्थर हीरा उद्योग और बोत्सवाना के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
𝐏𝐑𝐄𝐒𝐈𝐃𝐄𝐍𝐓 𝐌𝐀𝐒𝐈𝐒𝐈 𝐂𝐎𝐌𝐌𝐄𝐍𝐃𝐒 𝐃𝐄𝐁𝐒𝐖𝐀𝐍𝐀 𝐅𝐎𝐑 𝐋𝐀𝐑𝐆𝐄𝐒𝐓 𝐃𝐈𝐒𝐂𝐎𝐕𝐄𝐑𝐘
— Botswana Government (@BWGovernment) June 16, 2021
President Dr Mokgweetsi Masisi has commended Debswana's recent 1,098.3 carat diamond discovery. pic.twitter.com/m2eR40KwFN
देबस्वाना कंपनी ने बताया कि यह विशाल हीरा संघर्ष कर रहे हमारे देश के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है. अभी तक इस हीरे को नाम नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह हीरा 73mm लंबा और 52mm चौड़ा है. उसने कहा कि हमारे इतिहास में अब तक की यह सबसे बड़ी खोज है. देबस्वाना कंपनी को बोत्सवाना की सरकार तथा दुनिया की दिग्गज हीरा कंपनी डी बीयर्स ने मिलकर बनाया है. इससे पहले वर्ष 1905 में दक्षिण अफ्रीका में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिला था. यह करीब 3,106 कैरेट का था.
ये भी पढ़ें- महज 7 आमों के लिए इतना तामझाम, रखवाली में लगे हैं 4 गार्ड और 6 कुत्ते, जानें वजह
बता दें कि इस हीरे की कीमत के आंकलन को अभी तक जारी नहीं किया गया है. हालांकि 2017 में लंदन के एक जूलर को लेसेदी ला रोना को 53 मिलियन डॉलर में बेचा गया था. बोत्सवाना सरकार की 80 फीसदी आमदनी देबस्वाना के मुनाफे, रॉयल्टी और टैक्सों के जरिए होती है. कोरोना ने हीरा उत्पाद और बिक्री पर बुरा असर डाला. देबस्वाना का उत्पादन 29 फीसदी तक गिर गया है.
HIGHLIGHTS
- ये हीरा 1,098 कैरेट का है
- हीरे की कीमत की आंकलन अभी नहीं हुई
- कंपनी ने राष्ट्रपति को भेंट किया ये हीरा