No Tree Country: दुनिया के हर देश में तरह तरह के पेड़ पौधे पाए जाते हैं. जो हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण भी होते हैं. ये न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि जलस्रोतों को नियंत्रित करते हैं. इसके अलावा ये जीव जंतुओं के लिए प्राकृतिक आवास का काम करते हैं. पेड़ इंसान और पृथ्वी के लिए हर तरह से फायदेमंद होते हैं अगर दुनिया से पेड़ पौधे खत्म हो जाएं तो इंसान का जीवन चंद दिनों में खत्म हो जाएगा. इसीलिए पेड़-पौधे लगाने पर हर देश की सरकार जोर देती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक भी पेड़ नहीं पाया जाता.
ये भी पढ़ें: पति को सब्जी में टमाटर डालना पड़ा महंगा, घर छोड़कर चली गई पत्नी
इन देशों में नहीं पाए जाते पेड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रीनलैंड, कतर और ओमान ऐसे देश हैं जहां पेड़ों की कमी होती है. या उनका अभाव हो सकता है. दरअसल, इन देशों की जलवायु और भूमि की विशेषताओं के कारण यहां प्राकृतिक रूप से पेड़ पौधे नहीं पाए जाते. हालांकि इंसान ने अपनी सुविधा के मुताबिक, कुछ पेड़-पौधे लगा रखे हैं. ग्रीनलैंड एक बड़ा द्वीप है जो उत्तरी ध्रुवीय क्षेत्र में स्थित है. यह द्वीप बर्फीले मैदानों, बर्फदार पहाड़ों और ग्लेशियरों से घिरा हुआ है. इसीलिए इस द्वीप को ग्रीनलैंड के नाम से पुकारा जाता है. इस द्वीप पर कोई नहीं रहता. इसीलिए पेड़ ना होने के बावजूद भी इस द्वीप को ग्नीनलैंड कहा जाता है.
कतर में है पेड़ों की कमी
बता दें कि कतर एक रेगिस्तानी देश है. जहां पेड़ों की कमी है. इसे मिट्टीले देश के रूप में जाना जाता है जिसमें तेल के भंडार हैं इसके साथ ही इसमें मोतियों का उत्पादन होता है. इसके प्राकृतिक वातावरण में पेड़ों की कमी है लेकिन यहां लोग आराम से रहते हैं. वहीं ओमान में भी पेड़-पौधों की कमी है. दशकों पहले, यहां वन क्षेत्रों का आकार 0.01 फीसदी हुई करता था, लेकिन 1990 के बाद से ओमान में वन क्षेत्रों का आकार 0.0 फीसदी हो गया है. हालांकि, अब लोग पेड़ों की संरक्षण और पौधारोपण की कोशिश करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: इंसान नहीं बल्कि यहां आकर पक्षी करते हैं आत्महत्या, कोई नहीं जान पाया इसका रहस्य
Source : News Nation Bureau