Advertisment

ये तस्वीरें आपको उड़ा देंगे होश, शरीर पर ही करता है मधुमक्खियों का पालन

दुनिया में लोगों के पास अलग-अलग शौक हैं. ऐसे अजीब शौक ही उन्हें दूसरों से अलग करता है. मध्‍य अफ्रीका के रवांडा का रहने वाला एक शख्‍स का ऐसा ही एक शौक है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. रवांडा का रहने वाला नदिसाबा नाम का यह व्यक्ति खुद को 'मधुमक्खियों क

author-image
Vijay Shankar
New Update
article

Ndayisaba( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

दुनिया में लोगों के पास अलग-अलग शौक हैं. ऐसे अजीब शौक ही उन्हें दूसरों से अलग करता है. मध्‍य अफ्रीका के रवांडा का रहने वाला एक शख्‍स का ऐसा ही एक शौक है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। रवांडा का रहने वाला नदिसाबा नाम का यह व्यक्ति खुद को 'मधुमक्खियों का राजा' कहता है. नदिसाबा पिछले 30 सालों से अपने शरीर पर मधुमक्खियां पाल रहे हैं. इस दौरान वह न के बराबर कपड़े पहने रहते हैं और मधुमक्खियों का झुंड उनके शरीर पर किसी कोट की तरह नजर आता है. मधुमक्खियों से ढंके शरीर की फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद से नदिसाबा खासे मशहूर हो गए हैं. मध्‍य अफ्रीका के रवांडा का रहने वाला है नादिसाबा अपने खुले शरीर पर मधुमक्खियां पालन करता है. खुद को  यह शख्स 'मधुमक्खियों का राजा' कहता है. खास बात यह है कि लाखों मधुमक्खियां अपने शरीर पर पालने के बाद भी आज तक एक भी मधुमक्‍खी ने उसे नहीं काटा है. मधुमक्खियों से ढंके शरीर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इंटरनेट पर तस्वीर आते है नदिसाबा खासे मशहूर हो गए हैं आज तक मधुमक्खी नहीं काटने की वजह से लोग आश्चर्यचकित हैं. नदिसाबा बताते हैं, 'मधुमक्खियों को नियंत्रित करने के लिए मुझे सबसे पहले रानी मधुमक्खी की तलाश करनी होती है. फिर उसके जरिए मैं अन्य मधुमक्खियों को आकर्षित करके अपने शरीर पर रखता हूं.' इस टेक्‍नीक के जरिए वे पूरे के पूरे छत्‍ते की मधुमक्खियों को अपनी ओर खींच लेते हैं. रानी मधुमक्खी को खुद से जोड़े रखने के लिए वे अपनी कमर के चारों ओर एक तार के टुकड़े की मदद लेते हैं. इसके बाद बाकी मधुमक्खियां अपनी रानी की रक्षा के लिए उसकी ओर आती हैं और उसके चारों ढाल बना लेती हैं. नादिसाबा कहते हैं 'मैं मधुमक्खी पालना अच्छे से जानता हूं, लिहाजा वे मुझे कभी नहीं काटती हैं.'publive-image

नदिसाबा अपने इस असामान्‍य कौशल के कारण मशहूर

नदिसाबा अपने इस असामान्‍य कौशल के कारण मशहूर तो हैं ही, वे इन मधुमक्खियों द्वारा इकट्ठा किए गए शहद को बेचकर खासी कमाई भी करते हैं. मधुमक्खियां उन्‍हें काटें न इसके लिए समय-समय पर उन पर चीनी का चाशनी का स्‍प्रे करते हैं क्‍योंकि मधुमक्खियों का पेट भरा होने पर उनके डंक मारने की आशंका कम होती है. इस दौरान कान और नाक को रुई से ढंक लिया जाता है ताकि वहां कोई मधुमक्‍खी न घुसे.publive-image

यह भी पढ़ें : डॉल्फिन बड़े होने पर इंसानों की तरह कम दर से जलाती है कैलोरी

 

आंखों के नीचे और होठों पर लगा लेते हैं वैसलीन

इसके अलावा आंखों के नीचे और होठों पर वैसलीन लगा लेते हैं ताकि वहां मधुमक्खियों को रेंगने से रोका जा सके. रानी मधुमक्‍खी के जरिए अन्‍य मधुमक्खियों को अपने शरीर की ओर आकर्षित करना तो फिर भी आसान हैं, लेकिन मुश्किल स्थिति तब पैदा होती है, जब इन्‍हें निकालने का समय आता है. इसके लिए एक सहायक की मदद से रानी मधुमक्‍खी को नदिसाबा के सिर के चारों ओर बांधा जाता है. फिर रानी नदिसाबा की ठुड्डी के नीचे आराम करती है और बाकी मधुमक्खियां फिर से उसे चारों तरफ से घेरकर दाढ़ी की तरह लटक जाती हैं. इसके बाद इन्‍हें निकाला जाता है.

HIGHLIGHTS

  • मध्‍य अफ्रीका के रवांडा का रहने वाला है युवक
  • 30 सालों से अपने शरीर पर मधुमक्खियां पाल रहे हैं
  • व्यक्ति खुद को 'मधुमक्खियों का राजा' कहता है

Source : News Nation Bureau

King of Bees swarm of bees Ndayisaba Rwanda मधुमक्खी मधुमक्खियों का राजा रवांडा नदिसाबा
Advertisment
Advertisment