कभी आपने सुना है कि कोई इंसान कब्र में जाने के बाद भी जिंदा निकल आए. एक महिला तीन दिन तक कब्र में रहने के बाद जिंदा वापस निकल आई. चीन में एक बेटे ने ही अपनी मां को कब्र में दफन कर दिया और तीन दिन बाद जब लोगों ने इस महिला को कब्र से बाहर निकाला तो वो जिंदा मिली. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. इस शर्मसार करने वाले मामले से सभी हैरान हैं.
यह भी पढ़ेंः DMK विधायक जे अनबझगन का कोविड-19 के कारण निधन
मामले की जानकारी आरोपी की पत्नी ने ही पुलिस को दी. आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि बीते 2 मई को उसके पति एक ठेले पर अपनी मां को बिठाकर कहीं ले गए थे. तीन दिन तक वो घर नहीं लौटीं तो आस-पास तलाशने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जांच शुरू की और शक की सुई गुमशुदा महिला के बेटे पर आकर टिकी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ेंः जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ की कोरोना वायरस से मौत
'चाईना डेली' की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी शख्स की मां आंशिक रूप से लकवाग्रस्त थी और इसी वजह से वो अपनी मां से तंग आ चुका था. शख्स अपनी मां को बहाने से घर से दूर लेकर गया और एक खुली कब्र में उसे दफनाकर घर आ गया. हालांकि इस दौरान महिला जीवित रही और मदद के लिए पुकारती रही। महिला को बचाने वाले लोगों का कहना है कि वो इतनी दहशत में थी कि कब्र से निकालने के बाद भी काफी देर तक वो मदद के लिए चिल्ला रही थी. महिला काफी सदमे में हैं. पुलिस ने शख्स को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
Source : News Nation Bureau