Weird Tribal Traditions: दुनिया में कई देश हैं जहां रहने वाले समुदायों की अपनी अलग मान्यताएं होती हैं, जो सदियों से चली आ रही हैं. प्रकृति द्वारा बनाई गई ये दुनिया बहुत बड़ी है. यहां तरह-तरह के लोग रहते हैं और उनके तरह-तरह के रिवाज है. खासतौर पर अगर बात शादी-ब्याह से जुड़े हुए रिवाजों की करें, तो एक से बढ़कर एक अजीब चीजें आपको देखने के लिए मिल जाएंगी. अफ्रीकन जनजातियों में जो परंपराएं अपनाई जाती हैं, वो सामान्य लोग सुन भी लें, तो हक्के-बक्के रह जाते हैं. चलिए आज आपको एक ऐसे ही ट्राइबल ट्रेडिशन (Tribal Traditions)के बारे में बताते हैं. यहां मर्द महिलाओं को रिझाने के लिए मेकअप करते हैं. घंटों सजने के बाद डांस करते हैं. ऐसा वो मेले में आई महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए करते हैं.
पत्नियां ढूंढने का अलग ही तरीका
कैमरून और नाइजीरिया में रहने वाले नाइगर जनजाति में पत्नियां ढूंढने का अलग ही तरीका है. इसे पत्नियां चुराने का त्योहार कहा जाता है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इस फेस्टिवल में पुरुष चेहरे पर हैवी मेकअप लगाकर तैयार होते हैं और लड़कियों को रिझाने के लिए डांस करते हैं. कैमरून और नाइजीरिया में रहने वाले नाइगर जनजाति में पत्नियां ढूंढने के लिए इस परंपरा को फॉलो करते हैं. अगर आप इस परंपरा पर ध्यान देंगे तो आपको ये समझ आएगा कि ये एक पत्नियों को चुराने वाला त्योहार है. जिसे गुएरेवोल (Guerewol) फेस्टिवल कहा जाता है.
कंधे पर हाथ रखकर देती हैं संकेत
उनकी इस कला से अगर कोई लड़की प्रभावित होती है या उसे आदमी पसंद आ जाता है, तो वो धीरे से उसके कंधे पर हाथ रख देती है. ये इस बात का संकेत होता है कि वो उसके साथ प्रेम संबंध या फिर वैवाहिक रिश्ते रखने के लिए राजी हो गई है. ये त्योहार साल में एक बार आता है और इसकी तैयारी में पूरे साल होती है. इसके लिए पुरुष एक खास तरह का डांस भी सीखते हैं जिससे महिलाएं उनकी ओर आर्कषित हो जाए. कई बार लड़कियां उन्हें जिंदगी भर के लिए तो कई बार सिर्फ एक रात के लिए चुनती हैं. दिलचस्प ये है कि शादीशुदा महिलाएं भी इस फेस्टिवल में हिस्सा ले सकती हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE1
Source : News Nation Bureau