Spanish Man finds over 46 lakhs from stuffed into walls of new home : स्पेन ( European Country Spain ) में एक बिल्डर ने अपने रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी बिताने के लिए एक घर खरीदा. आम तौर पर हमें घर में मरम्मत कराते समय कुछ पुरानी चीजें मिलती हैं, जो हम खुश हो जाते हैं. लेकिन टोनो पिनेइरो नाम के इस बिल्डर के हाथों लगी मोटी रकम. ये रकम 47 हजार यूरो की थी. जो एक दीवार को तुड़वाते समय एक कंटेनर में मिली. टोनो इस रकम के मिलते ही खुश हो गए. लेकिन उनकी ये खुशी उस समय काफूर हो गई, जब उन्हें पता चला कि ये नोट उनके किसी काम नहीं आ पाएंगे, क्योंकि बैंक की तरफ से उन्हें ऐसा जवाब मिला, जिसे सुनने के बाद उनका दिल बैठ गया.
मामले में आया नया ट्विस्ट
स्पेन के वैलेंसिया बेस्ड बिल्डर टोनो पिनेईरो की ये कहानी यूरोपीय मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, उन्होंने जो घर अपने रहने के लिए खरीदा, उसकी दीवारों में कड़क-कड़क नोट मिले. वो भी डिब्बों में पूरी तरह से पैक्ड. वो इस घर के कुछ हिस्सों को तुड़वा रहे थे, ताकि उसमें अपनी पसंद के बदलाव करा सकें. लेकिन उनके हाथ लगे 6 कंटेनर और उसमें भरे नोट. यूरो के हिसाब से इन नोटों की वैल्यू 47 हजार यूरो थी. और भारतीय रुपये में इसकी कीमत 46 लाख 70 हजार से अधिक. उनके मन में तुरंत विचार आया कि वो अब इन पैसों से बिल्डिंग की नई छत बनवा लेंगे. लेकिन ये सारे विचार कुछ ही समय तक रहे, क्योंकि यहां मामले में नया ट्विस्ट आ गया.
ये भी पढ़ें : DSP को Mining Mafia ने की डंपर से कुचलने की कोशिश, अलर्ट पर प्रशासन
30 हजार यूरो की रकम बचाई
टोनो को जो नोट मिले थे, वो नोट 20 साल पहले ही चलन से बाहर हो चुके थे. नोटबंदी के बाद उन नोटों की कीमत खत्म हो गई थी. जिसकी वजह से बैंक ने वो पैसे लेने से मना कर दिये. हालांकि उन्हें पुराने नोटों को ऑक्शन में बेचकर 30 हजार यूरो की रकम मिल गई. बाकी नोटों को उन्होंने संभाल कर रख लिया है, ताकि वो अगली पीढ़ी को दिखा सकें कि उन्हें इस घर में आने पर क्या नायाब सरप्राइज मिला था.
HIGHLIGHTS
- नई बिल्डिंग बनाने के लिए तोड़ रहा था पुराना घर
- घर की दीवार में मिले 47 हजार यूरो
- दीवार में मिले यूरो को शख्स ने लौटाया, हो रही तारीफ