Uluru Rock Australia: पूरी दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी हुई है. जिनके बारे में इंसान लगातार पता लगा रहा है. आज हम आपको एक ऐसी पहाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में कहा जाता है कि वह 50 करोड़ साल पुरानी है. इस पहाड़ी की सबसे बड़ी और अनोखी बात ये है कि ये सुबह से लेकर शाम तक रोजाना कई बार रंग बदलती है. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. ये पहाड़ी ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाके में मौजूद है. जिसे उलुरू या आयर्स रॉक के नाम से जाना जाता है. इस पहाड़ी के बदलते रंग को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. बता दें कि इस पहाड़ी की सबसे बड़ी बात ये है कि ये हर मौसम में अपना रंग बदलती है. जिसे देखकर लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: इस गांव के लोग मंदिर में ही करते हैं शादी, 350 साल से चली आ रही है परंपरा
सात किलो मीटर में फैली है पहाड़ी
बता दें कि ये पहाड़ी सात किलोमीटर में फैली हुई है. जिसका रंग वैसे तो लाल है लेकिन जैसे ही सूरज निकलता है वैसे ही ये रंग बदलना शुरू कर देती है. उसके बाद जब तक सूरज डूब नहीं जाता ये पहाड़ी अपना रंग बदलती रहती है. कभी ये पीले रंग की हो जाती है तो कभी लाल, तो कभी नारंगी और कभी ये बैंगनी रंग की दिखाई देती है. इस पहाड़ी के रंग में हल्के से गहरे रंग का अंतर साफ दिखाई देता है.
हमने जा तस्वीरें यहां शेयर की है उनकी आप उलुरू पहाड़ी का शानदार दृश्य देख सकते हैं. जिसमें वह कई रंग में दिखाई दे रही है. ऐसा कहा जाता है कि इस पहाड़ी के रोजाना रंग बदलने के पीछे इसके संरचना या बनावट है. जिसके चलते ही उलुरू पहाड़ी दिन में कई बार रंग बदलती रहती है. क्योंकि सूरज से आने वाली किरणों के दिनभर बदलते कोण और मौसम में बदलाव पर इसके रंग बदलते रहते हैं.
बता दें कि ये पहाड़ी बलुआ पत्थर यानि सैंडस्टोन से बनी है, जिसे कांग्लोमेरेट भी कहा जाता है. इस अंडाकार पहाड़ी की इसी विशेषता के कारण यूनेस्को ने इसे विश्व की धरोहरों में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR में बिका 100 करोड़ का फ्लैट! जानें क्या है खासियत...
Source : News Nation Bureau