रूसी राष्ट्रपति पुतिन करेंगे दुनिया पर राज... सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा को ‘बाल्कन के नास्त्रेदमस’ के नाम से भी जाना जाता है. वेंगा ने लेखक वैलेन्टिन सिदोरोव से कहा था कि रूस 'दुनिया का स्वामी' बनेगा और यूरोप एक 'बंजर भूमि'.

बाबा वेंगा को ‘बाल्कन के नास्त्रेदमस’ के नाम से भी जाना जाता है. वेंगा ने लेखक वैलेन्टिन सिदोरोव से कहा था कि रूस 'दुनिया का स्वामी' बनेगा और यूरोप एक 'बंजर भूमि'.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Baba Vanga

बुल्गारिया के नास्त्रेदमस करार दिए गए बाबा वेंगा की बातें निकली सच.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ा युद्ध अब परमाणु औऱ रासायनिक हमलों की आशंका को बढ़ा रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपनी नाभिकीय हमलों की क्षमता के आधार पर अमेरिका समेत नाटो को दो टूक चेतावनी दे दी है. इससे लग रहा है कि यूक्रेन संकट खत्म होने के बाद वैश्विक शक्ति संतुलन में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा. इस कड़ी में सोशल मीडिया पर बुल्गारिया के नास्त्रेदमस करार दिए गए वेंगा बाबा की भविष्यवाणी भी तैरनी शुरू हो गई हैं. इसमें उन्होंने कहा था कि एक दिन रूस (Russia) की शान (व्लादिमीर पुतिन पढ़ें) का दुनिया पर राज होगा और यूरोपीय संघ बंजर बन जाएगा. 

Advertisment

अमेरिका खो रहा अपनी बादशाहत 
एक लिहाज से देखें तो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो पॉवर का इस्तेमाल कर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी दंबगई का ही परिचय दुनिया को दिया है. इसके बाद अमेरिका और यूरोप के अन्य कद्दावर नेताओं का आभामंडल फीका पड़ गया है. यूक्रेन में नाटो सेना न भेज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान जैसी शिकस्त अपने नाम करा ली है. ऐसे में अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या फिर से रूस दुनिया का बादशाह बनने वाला है. इसी कड़ी में बुल्गारिया के अंधे फकीर बाबा वेंगा की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर की गई भविष्यवाणी लोगों को याद आ रही है.

यह भी पढ़ेंः  Ukraine पर UNSC में वोटिंग से फिर दूर रहा भारत, अब UNGA में होगी चर्चा

कुछ यूं कहा था पुतिन के बारे में 
अमेरिका पर 11 सितंबर को आतंकी हमले की सटीक भविष्यवाणी करने वाले बाबा वेंगा ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक दिन दुनिया पर राज करेंगे. माना जाता है कि उनकी अब तक 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सही हुई हैं. बाबा वेंगा को ‘बाल्कन के नास्त्रेदमस’ के नाम से भी जाना जाता है. वेंगा ने लेखक वैलेन्टिन सिदोरोव से कहा था कि रूस 'दुनिया का स्वामी' बनेगा और यूरोप एक 'बंजर भूमि'. उनकी यह भविष्यवाणी यहीं खत्म नहीं होती है. उन्होंने कहा था कि सब कुछ पिघल जाएया... जैसे कि बर्फ. केवल एक ही अछूता रहेगा वो व्लादिमीर की शान... रूस की शान. 

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर पहुंची 5वीं फ्लाइट, 249 लोगों की वापसी

कौन थे बाबा वेंगा
ऐतिहासिक दस्तावेजों के मुताबिक बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था. बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्‍तेरोवा था. 12 साल की उम्र में एक बड़े तूफान के दौरान उन्होंने रहस्यमय तरीके से अपनी दृष्टि खो दी. यह अलग बात है कि उसके बाद उन्हें भविष्य को देखने का ईश्वरीय आशीर्वाद जरूर प्राप्त हो गया. जब 1996 में उनकी मृत्यु हुई, तो उन्होंने 5079 तक चलने वाली भविष्यवाणियों को बता दिया था. उन्होंने भविष्यवाणी की थी 2022 में दुनिया खत्म हो जाएगी. सोवियत संघ के विघटन, राजकुमारी डायना की मृत्यु और 2004 की सूनामी, चेरनोबिल आपदा के बारे में और बराक ओबामा के राष्ट्रपति पद के बारे में उनके दावे सही साबित हुए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • रूस के आधिपत्य को दुनिया करेगी स्वीकार
  • समग्र यूरोप बदल जाएगा बंजर भूमि में
  • तमाम भविष्यवाणियां निकली बिल्कुल सही
रूस Predictions Vladimir Putin भविष्यवाणी baba vanga व्लादिमीर पुतिन America बाबा वेंगा Europe russia यूक्रेन ukraine यूरोप
Advertisment