Why Dogs Chase Bikes and Car: आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा कि आप किसी रास्ते से बाइक या कार लेकर निकले होंगे और वहां मौजूद कुत्तों को झुंड भौंकते हुए आपके वाहन के पीछे भागा होगा. इन कुत्तों की वजह से कई बार तो आपका बैलेंस बिगड़ जाता है और गिरकर आपके चोट आ जाती है. यहां तक कि कई बार तो इन कुत्तों की वजह बड़ी-बड़ी दुर्रघटनाएं तक हो जाती हैं. ऐसे आपके मन में ये सवाल तो जरूर आता होगा कि आखिर ये कुत्ते मोटरसाइकिल और गाड़ियों के पीछे भागते क्यों हैं. इंसानों के पक्के और वफादार दोस्त समझे जाने वाले कुत्ते अचानक क्यों उनकी गाड़ियों को देखर उनके दुश्मन बन जाते हैं.
जानें क्या है कारण
डॉग्स एक्सपर्ट्स की मानें तो कुत्तों की दुश्मनी इंसानों ने होती, बल्कि आपकी गाड़ी के टायरों पर लगी गंध का पीछा करते हैं. क्योंकि गाड़ी के टायरों पर दूसरे कुत्तों की गंध चिपकी होती है. क्योंकि कुत्तों के सूंघने की शक्ति काफी तेज होती है. इसलिए गाड़ी के टायर पर लगी अन्य कुत्तों की गंध को तुरंत पहचान लेते हैं और कार या बाइक के पीछे भौंकते हुए दौड़ने हुए भागने लगते हैं. क्योंकि कुत्तों के इलाके बंटे होते हैं. ऐसे में उनको टायर पर लगी गंध से दूसरे कुत्ते आने का आभास हो जाता है. इसलिए वो हमलावर हो जाते हैं.
Agnipath Yojana को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- अब मिलेगी यह बड़ी सुविधा
ऐसी स्थिति में क्या करें, क्या न करें
वाहन के टायरों की गंध से उनको लगता है कि दूसरे कुत्ते उनपर अटैक कर रहे हैं. इससे कई लोग घबराहट में बाइक की रेस दे देते हैं और कुत्ते और भी ज्यादा अटैकिंग मोड में आज जाते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी स्थिति में बजाए घबराने के शांति से काम लेना चाहिए ताकि कुत्तों को भी यह लगे की उनके लिए कोई खतरे की बात नहीं है.
HIGHLIGHTS
- कुत्तों को झुंड भौंकते हुए आपके वाहन के पीछे भागा होगा
- इन कुत्तों की वजह से कई बार तो आपका बैलेंस बिगड़ जाता है
- कई बार तो इन कुत्तों की वजह बड़ी-बड़ी दुर्रघटनाएं तक हो जाती हैं