फिल्मों में अक्सर इंसानों की दोस्ती घोड़े और कुत्ते से दिखाई जाती है. क्योंकि दोनों ही जानवर मरते दम तक अपने मालिक का साथ नहीं छोड़ते हैं. कई बार तोते को भी हीरो का दोस्त बनाकर दिखाया जाता है. लेकिन ये कहानी फिल्मी नहीं बल्कि 100 प्रतिशत सटीक है. ये तोता बच्चों की सारी बाते अच्छे से समझता है. साथ ही उनपर अम्ल भी करता है. तोते और बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर देखकर यूजर्स हैरान हैं कि इतना समझदार तोता तो फिल्मों में दिखाया जाता है. असली में कहां से आ गया. तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. साथ ही यूजर्स के रिएक्शन्स भी बेहद फनी और मजेदार आ रहे हैं..खैर जो भी हो तोते के कारनामा देख आप भी कुछ देर के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएंगे...
दरअसल, बच्चों और तोते की दोस्ती की तस्वीरें ANI ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं.. तस्वीरों को मध्यप्रदेश का बताया जा रहा है..तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तोता कैसे अपने बाल दोस्तों के साथ अठखेलियां कर रहा है.. इस तोते और स्कूल के छात्रों के बीच की यह अनोखी दोस्ती अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. छात्रों और तोते की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. मामला ग्वालियर जिले के शारदा बालग्राम जंगल के पास का है. यहां जंगल के एक तोते की पास के ही एक स्कूल के बच्चों से गहरी दोस्ती हो गई है. बच्चे जब स्कूल जाते हैं या वापस आते हैं तो तोता उनके ऊपर बैठ जाता है. ये तोता हॉस्टल में भी छात्रों के साथ खेलता है और उनके साथ खाना भी खाता है.
तोते के एक बाल दोस्त विवेक बतातें हैं कि जब भी वे स्कूल आते हैं.. तो तोता उनके कंधे पर आकर बैठ जाता है.. हॅास्टल में खाना खाने से लेकर सारे कामों में उनकी मदद करता है.. तोते व बच्चों की दोस्ती देख एक यूजर्स ने लिखा है कास मैं भी उस स्कूल का ही स्टूडेंट होता. कई यूजर्स ने अलग-अलग अंदाज में तस्वीरों पर रिएक्शन्स साझा किए हैं...
HIGHLIGHTS
- स्कूल जाने से लेकर खाने तक में देता है बच्चों का साथ
- अनोखी दोस्ती देख हैरत में पड़े लोग
- यूजर्स के रिएक्शन्स भी आ रहे फनी और मजेदार