Doctor Removed 23 Eye Contact Lenses: आंखे शरीर के बेहद नाजुक हिस्सों में से एक अंग है. ऐसे में बहुत से लोगों को उम्र बढ़ने के साथ- साथ देखने में भी परेशानी होने लगती है. हालांकि आंखों में चश्मा लगा होना अब बेहद आम हो गया है. हर दूसरे शख्स को चश्मा लगाए दिखना कोई बड़ी बात नहीं है. वहीं कुछ लोगों को चश्मों से हट कर कॉन्टेक्ट लैंस लगाने का चस्का भी होता है. ऐसे में वे दूसरों से अलग भी नजर नहीं आते और अटरेक्ट्रिव भी नजर आते हैं. लेकिन कॉन्टेक्स लैंस का इस्तेमाल करना कितना भारी पड़ सकता है इस बात का उदाहरण कैलिफोर्निया की एक महिला बनी है. महिला के आंखों में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 23 कॉन्टेक्ट लैंस समा गए. जिसके बाद का मंजर बेहद खौफनाक था.
ये भी पढ़ेंः SC ने कुत्तों के काटने से हुई मौतों का आंकड़ा मांगा, 7 वर्ष का रिकॉर्ड देने को कहा
दिन में लगाना, रात में ना उतारना पड़ा भारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैलिफोर्निया की महिला के साथ कुछ ऐसा घटा कि सभी दंग रह गए. कैलिफोर्निया की एक आई स्पेशलिस्ट ने अपनी एक पेशेंट का वीडियो शेयर कर सबको इसके प्रति जागरुक किया है. उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसी पेशेंट आई जिसकी आंखों में 23 कॉन्टेक्ट लैंस धंसे पड़े थे. जिनको आई स्पेशलिस्ट ने एक- एक कर निकाला.बताया जा रहा है कि पेशेंट महिला रोज दिन में कॉन्टेक्ट लैंस का इस्तेमाल करती थी लेकिन रात को इन्हें बिना उतारे ही सो जाती है. यह सिलसिला चलता रहा महिला रोज नया लैंस वीयर करने लगी.
ये भी पढ़ेंः Man Left Job Of 82 Lakhs Became Sweeper: 82 लाख की नौकरी ठुकरा, शख्स बना स्वीपर
HIGHLIGHTS
- आई स्पेशलिस्ट ने शेयर किया एक चौंकाने वाला वीडियो
- 23 दिनों तक महिला पहन रही थी एक के बाद एक लैंस
Source : News Nation Bureau