Advertisment

12 साल बाद मिली खोई हुई पत्नी, पति और बच्चों को देख लिपट गई बहुत रोई

Man Finds Wife After 12 Years: कहानी भले ही फिल्मी लगती हो लेकिन यह उत्तरप्रदेश के बिजनौर की रहने वाली एक महिला की असल जिंदगी की सच्चाई है. दरअसल महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते 12 सालों तक पति और चार बच्चों से दूर रही.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
सांकेतिक इमेज

सांकेतिक इमेज( Photo Credit : Pexels )

Advertisment

Man Finds Wife After 12 Years: बिहार से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है. यहां मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती एक महिला ठीक होने के बाद करीब 12 सालों बाद पति और बच्चों से मिल पाई है. 12 साल बाद जब उसने पति और बच्चों को सामने पाया तो उनसे लिपट गई और खूब रोई. कहानी भले ही फिल्मी लगती हो लेकिन यह उत्तरप्रदेश के बिजनौर की रहने वाली एक महिला की असल जिंदगी की सच्चाई है. दरअसल महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते 12 सालों तक पति और चार बच्चों से दूर रही. फिर अचानक उसका पति और बच्चों से मिलना हुआ. 

समाज वालों ने कर दिया था बहिष्कार 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिला के पति का नाम नत्थू सिंह बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी 12 साल पहले बीमार रहने लगीं थी. महिला दिमागी रूप से अस्वस्थ रहने लगी थी. मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने के कारण वह पड़ोसियों पर भी हमला करने लगी थी. जिसके चलने आसपास के लोग परेशान रहने लगे थे. समाज के लोग नत्थू सिंह की पत्नी का बहिष्कार करना चाहते थे. जिस कारण नत्थू सिंह को पत्नी संग बिजनौर के पालकी गांव शिफ्ट होना पड़ा. लेकिन एक दिन अचानक पत्नी गायब हो गई. नत्थू सिंह ने पत्नी को खोजने की तमाम कोशिशें कीं पर कुछ पता न लग सका. 

ये भी पढ़ेंः दुल्हन की अपने पति से मांगः खाना तुम बनाओगे! शादी पर साइन करवाया कॉन्ट्रेक्ट

साल 2020 में जा पहुंची थी बिहार
मामले में जानकारी मिली कि मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला पटना के शांति कुटीर संस्था पहुंच गई थी. वहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को बिहार के मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती करवाया गया. वह अब पूरी तरह स्वस्थ हो गयी, हालांकि पहले वह अपने परिवार और घर के पते के बारे में ज्यादा नहीं बता पा रही थी. जब महिला पूरी तरह ठीक हुई तो स्वास्थ्यकर्मियों को घर का सही पता पाई. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी ने महिला के इलाके के एसएचओ का मोबाइल नंबर पता किया. जिसके बाद महिला के घरवालों को उसके मिलने की सूचना पहुंचाई गयी. उत्तरप्रदेश से बिहार पहुंचे नत्थू सिंह पत्नी को 12 साल बाद मिल बेहद खुश थे.

HIGHLIGHTS

  • 12 साल पहले अचानक गायब हो गयी थी महिला
  • ठीक होने के बाद बता पाई घर का सही पता 
trending offbeat news latest offbeat news Offbeat Story Offbeat News
Advertisment
Advertisment
Advertisment