मौत थी सामने मगर महिला सेल्फी लेने में थी मशगूल, जानिए क्या हुआ आगे

कनाडा में जमी रिड्यू नदी की बर्फ के नीचे महिला का वाहन डूबने लगा। स्थानीय लोगों ने एन वक्त पर की मदद.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
selfie

मौत थी सामने मगर महिला सेल्फी लेने में थी मशगूल( Photo Credit : twitter)

Advertisment

कनाडा में जमी नदी पर कार चला रही ​महिला की अजीब हरकत को देखकर सभी हैरान है. अचानक उसकी कार इस जमी नदी में धंसने लगती है. मगर गाड़ी में सवार महिला जान की परवाह किए बगैर सिर्फ सेल्फी लेने में व्यस्त दिखाई दी. इस हरकत के कारण महिला सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कार धंसने के दौरान महिला सेल्फी लेना नहीं भूली. बाद में कार बर्फीले पानी में डूब गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते रविवार को उपनगर मानोटिक में रिड्यू नदी की बर्फ के नीचे उसका वाहन डूबने लगा. इस दौरान महिला को उसकी पीली कार के ऊपर खड़े होकर और खुद की तस्वीरें लेते हुए देखा गया. 

जहां स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए जल्दबाजी कर रहे थे, वहीं  बेफिक्र महिला शांति से अपनी तेजी से डूबती कार के ऊपर खड़ी हो गई और सेल्फी लेनी लेगी. ऑनलाइन साझा किए गए एक वीडियो में कार के ठीक ऊपर दिखाई दे रही है क्योंकि लोग कश्ती के साथ उसकी सहायता के लिए दौड़े. इलाके के स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया और कश्ती की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. ओटावा पुलिस ने बचावकर्मियों के  प्रभावी निर्णय लेने की क्षमता की प्रशंसा की. पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "शुक्र है कि कोई चोट नहीं आई और स्थानीय निवासियों  ने तुरंत निर्णय लेकर ड्राइवर को बचा लिया."

 

HIGHLIGHTS

  • पीली कार के ऊपर खड़े होकर और खुद की तस्वीरें लेते हुए देखा गया
  • बाद में कार बर्फीले पानी में डूब गई
  • लोग कश्ती के साथ उसकी सहायता के लिए दौड़े
Selfie offbeat Woman Takes Selfie Sinking Car Rush To Rescue Her freeze river women take selfie
Advertisment
Advertisment
Advertisment