Advertisment

गलत स्पेलिंग बनी हत्यारे के लिए काल, वारदात जानकर दंग रह जाएंगे आप

हरदोई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग वत्स ने कहा कि हालांकि, उसी दिन, उसने चुराए गए फोन से लड़के के पिता को एक संदेश भेजा, जिसमें बच्चे की रिहाई के लिए 2 लाख रुपये की मांग की गई थी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Wrong spelling in Hardoi

गलत स्पेलिंग बनी हत्यारों के लिए काल( Photo Credit : IANS)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के हरदोई में अपराधी द्वारा गलत स्पेलिंग (वर्तनी) लिखने ने पुलिस को उस तक पहुंचने में मदद की. राम प्रताप सिंह को शायद ही इस बात का अंदाजा होगा कि भाषा पर कमजोर पकड़ एक दिन उसे हत्या के मामले में सलाखों के पीछे पहुंचा देगी. पुलिस ने कहा कि राम प्रताप सिंह ने 26 अक्टूबर को एक आठ वर्षीय बच्चे को उसकी दादी के घर के पास से अगवा कर लिया था लेकिन बाद में बच्चे की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले पटाखा कारोबारियों के सामने बड़ा संकट, सरकार से नीति स्पष्ट करने की मांग

हरदोई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग वत्स ने कहा कि हालांकि, उसी दिन, उसने चुराए गए फोन से लड़के के पिता को एक संदेश भेजा, जिसमें बच्चे की रिहाई के लिए 2 लाख रुपये की मांग की गई थी. संदेश में, उसने लिखा था, "दो लाख रुपये सीता-पुर लेकर पहुंचिए. पुलिश को नहीं बताना नहीं तो हत्या कर देंगे."

यह भी पढ़ें : हज यात्रा को हर तरह के कर से मुक्त करने की मांग

एसपी ने कहा, "जब लड़के के परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई, तो हमने उसका पता लगाने के लिए टीमें गठित कीं. हमने मोबाइल फोन नंबर पर कॉल किया, लेकिन वह स्विच्ड ऑफ था. साइबर सर्विलांस सेल की मदद ली गई और हमने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसके नाम से सिम जारी किया गया था, लेकिन उसने कहा कि उसका फोन चोरी हो गया था."

यह भी पढ़ें : नोटबंदी की चौथी सालगिरह पर अखिलेश यादव ने PM मोदी पर कसा तंज

सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर, पुलिस ने सिंह सहित 10 संदिग्धों को उठाया. पुलिस ने सभी संदिग्धों को लिखने के लिए कहा, "मैं पुलिस में भर्ती होना चाहता हूं. मैं हरदोई से सीतापुर दौड़कर जा सकता हूं." आखिरकार पुलिस की चाल में राम प्रताप सिंह फंस गया. उसने पुलिस को 'पुलिश और सीतापुर को 'सीता-पुर' लिखा, जैसा कि उसने फिरौती के संदेश में लिखा था. उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया और बाद में उसने गुनाह कबूल कर लिया.

Source : News Nation Bureau

up-police क्राइम न्यूज Hardoi News crime news in Hardoi Wrong spelling स्पेलिंग अनुराग वत्स राम प्रताप सिंह
Advertisment
Advertisment
Advertisment