इटली के एक किसान ने सबसे भारी कद्दू के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस कद्दू का वजन 1,226 किलोग्राम है. यह कद्दू निसान माइक्रा कार से भी भारी है यानी कि यह कद्दू लगभग 17.5 वयस्क पुरुषों के बराबर है. इटली के स्टेफ़ानो कट्रुपी 2008 से विशाल कद्दू उगाने का काम कर रहे हैं. इससे पहले बेल्जियम के मैथियास विलेमिजन्स नामक व्यक्ति ने दुनिया का सबसे बड़ा कद्दू उगाकर अक्टूबर 2016 में गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया था. किसान स्टेफ़ानो कट्रुपी ने 26 सितंबर को पीसा के पास पेकिओली में कैंपियोनाटो डेला ज़ुकोन कद्दू उत्सव के 10 वें संस्करण में प्रस्तुत किया था.
यह भी पढ़ें : ये है दुनिया की सबसे लंबी महिला, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
यह कद्दू बीज से उगाया गया जो मार्च में अंकुरित हुआ था. कट्रुपी को आभास था कि जुलाई के अंत तक उनके हाथों में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाला कद्दू हो सकता है, लेकिन प्रतिस्पर्धा के लिए विशाल फल और सब्जियां उगाने की दुनिया में कुछ भी गारंटी नहीं है. कुछ भी किसी भी समय हो सकता है. कट्रुपी ने बताया कि जब मेरे दोस्तों और लोगों ने वजन देखा, तो उन्होंने भी इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी. कट्रुपी ने लो ज़ुकोन प्रतियोगिता में दूसरे और तीसरे स्थान का भी दावा किया, जिसमें दो अन्य प्रविष्टियाँ क्रमशः 978.99 किलोग्राम (2,158 पाउंड 4.8 औंस) और 794.51 किलोग्राम (1,751 पाउंड 9.5 औंस) वजन की थीं. उन्होंने कहा कि यह बंपर फसल इस साल यानी 2021 में इटली में कुछ चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद उगाया गया.
HIGHLIGHTS
- इस कद्दू का वजन 1226 किलोग्राम है
- यह कद्दू निसान माइक्रा कार से भी भारी
- इससे पहले वर्ष 2016 में बना था वर्ल्ड रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau