नशा करने को गांजा नहीं मिला तो एक युवक 20 सेंटीमीटर का चाकू निगल गया. हालांकि एम्स के डॉक्टरों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सर्जरी कर चाकू को निकाल लिया. डॉक्टरों के लिए यह सर्जरी किसी चुनौती से कम नहीं थी, लेकिन डॉक्टरों ने इसे सफलतापूर्वक पूरा कर दिखाया. एम्स के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के सर्जन डॉक्टर एनआर दास की अगुवाई में यह सर्जरी 3 घंटे तक चली.
यह भी पढ़ें: अजब-गजब : रोजाना एक लीटर दूध दे रहा है बकरा, राजस्थान के इस गांव में कौतूहल का माहौल
डॉक्टरों ने बताया कि लिवर से निकालना आसान नहीं था, क्योंकि चाकू पूरी तरह धंसा हुआ था, जहां लिवर के अंदर व बाहर खून ले जाने वाली नसों के अलावा लिवर से पित्त ले जाने वाली नली भी थी. इनमें से किसी को भी हानि पहुंच सकती थी. इसलिए आंत की दीवार से चीरा लगाकर चाकू को बहुत ही आराम से बाहर निकाला गया.
हरियाणा 28 साल के युवक को गांजे की लत थी. जब उसे नशा करने को नहीं मिला तो उसने 20 सेंटीमीटर का चाकू निगल लिया. इसके बाद पेट दर्द व भूख न लगने की शिकायत पर डाक्टर को दिखाया गया तो यह मामला सामने आया. एम्स से पहले युवक को सफदरजंग अस्पताल में दिखाया गया था, जहां से एम्स के लिए रेफर किया गया था.
यह भी पढ़ें: 14 हजार की मासिक आमदनी और स्विस बैंक में 196 करोड़ की ब्लैक मनी
ऑपरेशन से पहले रेडियोलाजिस्ट, मनोचिकित्सकों व गैस्ट्रोलाजिस्ट की मदद ली गई. युवक के लिवर व फेफड़े में अल्टासाउंड की मदद से रेडियोलाजिस्ट ने नली डालकर पहले मवाद निकाला. ताकि शरीर में इंफेक्शन को कम किया जा सके. मनोचिकित्सकों ने युवक को भरोसा दिलाया कि वह ठीक हो सकता है. करीब हफ्ते भर बाद यानी 19 जुलाई को डाक्टरों की टीम ने सर्जरी की. तीन घंटे चली सर्जरी में चाकू को न केवल सुरक्षित निकाल लिया गया बल्कि मरीज भी अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau