Advertisment

इस खदान में केवल महिलाओं मिलती है नौकरी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

जिम्बाब्वे में एक ऐसी खदान हैं जिसमें केवल महिलाओं को ही नौकरी दी जाती है. यही नहीं इस खदान में काम करने के लिए उन्हें मोटी सैलरी भी मिलती है. इस टिकाऊ खान में पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mine1

Mining ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Zimbabwean Women Miners: दुनिया में शायद ही कोई ऐसी खदान होगी जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को काम पर रखा जाता हो, क्योंकि खदानों में काम करना बेहद मुश्किल होता है. इसलिए यहां ज्यादातर पुरुष ही काम करते हैं लेकिन अफ्रीका के एक देश इस का उल्टा है. क्योंकि वहां की खदान में सिर्फ महिलाएं ही काम करती है. इसके पीछे की वजह क्या है ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, जिम्बाब्वे में एक ऐसी खदान हैं जिसमें केवल महिलाओं को ही नौकरी दी जाती है. यही नहीं इस खदान में काम करने के लिए उन्हें मोटी सैलरी भी मिलती है. इस टिकाऊ खान में पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है.

ये भी पढ़ें: चुड़ैल के डर से पूरा गांव हो गया खाली, अब वीरान पड़े हैं यहां के घर, रेत ने कर लिया है कब्जा

दुनगुजा नदी पर होता खनन का काम

ये सुनकर अगर आप हैरान हैं कि खनन के काम के लिए सिर्फ महिलाओं को ही रखा जाता है तो चलिए आपको बताते हैं. दरअसल इसके पीछे की वजह बेहद शानदार है संयुक्त राष्ट्र सहित पूरी दुनिया उनकी तारीफ करती है. ज्यादातर खनन उत्तरी जिम्बाब्वे में दुनगुजा नदी पर किया जाता है. जहां 'जिम्बाकुआ' जैसी कई कंपनियां रत्नों की खोज करती हैं. लेकिन काम के लिए सिर्फ महिलाओं को ही हायर करती हैं. यहां चाहे ड्रिलिंग हो या फिर हैमरिंग या फिर बड़े-बड़े पत्थरों की ढुलाई, हर काम महिलाएं ही करती हैं. महिलाएं यहां एक्वामरीन या फिरोजा की तलाश करती हैं. महिलाएं कहती हैं कि इतना मेहनती काम करने के बाद वह फिट रहती हैं.

publive-image

चट्टानों की गहरी तह में मिलते हैं फिरोजा नगीना

बता दें कि फिरोजा नगीना के भंडार अक्सर चट्टानों की गहरी तह में मिलते हैं. ऐसे में विस्फोट की मदद से उनकी तलाश की जा सकती है, लेकिन यहां इसका भी उल्टा है. क्योंकि यहां महिलाएं विस्फोट करने की बजाय छेनी-हथौड़े की मदद से फिरोजा की खोज करती हैं. इस तरह काम करने से पर्यावरण को नुकसान नहीं होता है. इस प्रक्रिया में रसायनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. साथ ही पानी भी कम से कम उपयोग किया जाता है. यूएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाओं को यहां हर महीने 180 यूरो दिए जाते हैं. अफ्रीका के किसी अन्य देश की तुलना में काफी ज्यादा हैं. इसके अलावा महिलाएं खदान के आसपास सब्जियां भी उगाती हैं और उन्हें बेचकर भी पैसा कमाती हैं.

publive-image

क्यों दी जाती है यहां महिलाओं को नौकरी

यहां की खदानों में खनन करने वाली माइनिंग कंपनियों का कहना है कि वह केवल महिलाओं को इसलिए काम देते हैं जिससे वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें. उन्हें किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े. खनन की नौकरी कर कई महिलाएं अपने बच्चों और बेरोजगार पति की देखभाल करती हैं. जिम्बाकुआ माइनिंग कंपनी के प्रबंधक रुंबिडज़ई ग्विनजी कहते हैं कि हम केवल महिलाओं को मौका देते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि वह पुरुषों से कम नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे ठंडी जगह, जानिए क्या इंसान रह सकता है यहां जिंदा?

 

Source : News Nation Bureau

Weird News Mining female staff Zimbabwean mines female employees women job
Advertisment
Advertisment
Advertisment