पत्नी के साथ इस यात्री ने किए 120 से ज्यादा हनीमून हवाई ट्रिप्स, कर डाले इतने करोड़ खर्च

हाल ही में एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है. जो कि अब तक 2.4 करोड़ मील का हवाई सफर कर चुका है. यह दूरी पृथ्वी से चांद तक 50 बार आने-जाने के बराबर है.

हाल ही में एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है. जो कि अब तक 2.4 करोड़ मील का हवाई सफर कर चुका है. यह दूरी पृथ्वी से चांद तक 50 बार आने-जाने के बराबर है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
drinking water (1)

honeymoon trips

टॉम स्टूकर नाम के एक आदमी ने यूनाइटेड एयरलाइन्स के साथ लाइफटाइम ट्रैवल पास बनवाया है. जिसके बाद उन्होंने कई करोड़ मील की हवाई यात्रा कर ली है. इसी के साथ एयरलाइन वाले अब उन्हें अपना हीरो मानने लगे है. बता दें कि यह व्यक्ति बिना किसी मकसद के हवाई यात्राएं कर रहा है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा था कि जब ये हवाई यात्रा करने से उतना ही ज्यादा डरते थे, जितना कोई इंसान मौत से डरता है. जो कि अब तक 2.4 करोड़ मील का हवाई सफर कर चुका है. यह दूरी पृथ्वी से चांद तक 50 बार आने-जाने के बराबर है.

प्रार्थना का लिया सहारा

Advertisment

टॉम स्टूकर हवाई यात्रा के डर से उबरने के लिए प्रार्थना और रम (Bacardi) का सहारा लेते थे. एक बार लॉस एंजेलिस से सैन डिएगो की छोटी फ्लाइट में तकनीकी देरी के चलते उनकी बेचैनी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने एक के बाद एक कई ड्रिंक ले ली. लैंडिंग के बाद वे इतने नशे में थे कि 20 मिनट तक सीट पर बैठे रहे, और बाकी यात्री उन्हें “वही वाला आदमी” कहकर पहचानने लगे. लेकिन बार-बार उड़ान भरते-भरते यह डर धीरे-धीरे उनके मन से निकल गया.

एयरलाइंस ने 1990 में निकाला था ऑफर

साल 1990 में यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक ऐसा ऑफर निकाला. यह था लाइफटाइम अनलिमिटेड फर्स्ट-क्लास पास. जिसकी कीमत 2,90,000 डॉलर थी. इस पास से कोई भी इंसान जीवनभर दुनिया में कहीं भी जा सकता था. कहीं भी, कभी भी वह भी फर्स्ट-क्लास में. ऐसा ऑफर इससे पहले न देखा गया था, और न ही उसके बाद.

1 करोड़ मील की उड़ान

टॉम स्टूकर ने 2009 में वह मुकाम हासिल कर लिया जो कि आज भी कई ट्रैवलर्स के लिए सपना है. वह एक पहले ऐसे इंसान बने जिन्होंने यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ 1 करोड़ मील की उड़ान पूरी की. यह उपलब्धि किसी भी एयरलाइन के लिए काफी बड़ी बात थी कि कोई व्यक्ति उनके साथ इतनी ज्यादा बार उड़ा हो. 

300 से ज्यादा बार की ऑस्ट्रेलिया की यात्रा

2018 आते-आते वे 2 करोड़ मील उड़ चुके थे. मई 2024 में एक उड़ान के दौरान उन्होंने 2.4 करोड़ मील का नया रिकॉर्ड बनाया. इतने वर्षों में टॉम स्टूकर ने 12,000 से अधिक उड़ानें भरीं, 100 से ज्यादा देशों में पहुंचे, और अकेले ऑस्ट्रेलिया की यात्रा उन्होंने 300 बार से ज्यादा की. कई वर्षों में तो उनका सालाना औसत एक मिलियन मील से भी ऊपर रहा.

120 से ज्यादा हनीमून ट्रिप्स

यात्राओं के दौरान ही उनकी मुलाकात उनकी पत्नी से हवाई में हुई. तब तक वे 50 लाख मील का आंकड़ा पार कर चुके थे. शादी के बाद अब तक वे अपनी पत्नी के साथ 120 से ज्यादा हनीमून ट्रिप्स कर चुके हैं. 2009 की हॉलीवुड फिल्म अप इन द एयर (Up in the Air) आई थी. वह फिल्म टॉम स्टूकर की कहानी पर ही आधारित थी. मूवी में जॉर्ज क्लूनी ने टॉम का किरदार किया था.

honeymoon Tom Stuker Story ajab gajab news ajab gajab विदेश हवाई यात्रा हवाई यात्रा Travel Air Travel trending offbeat news Offbeat Latest News latest offbeat news Offbeat News In Hindi offbeat
Advertisment