Advertisment

IB इनपुट : जैसलमेर बॉर्डर से आतंकियों के घुसपैठ की आशंका, सीमा सुरक्षा बल सतर्क 

जैसलमेर, आमतौर पर शांत समझे जाने वाले जैसलमेर बॉर्डर पर इन दिनों सीमा सुरक्षा बल के जवान अलर्ट मोड पर हैं. केंद्र सरकार ने आईबी से मिले इनपुट के आधार पर सीसुब को जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी तरह से चौकस रहने के लिए कहा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
atanki

जैसलमेर बॉर्डर से आतंकियों के घुसपैठ की आशंका( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जैसलमेर, आमतौर पर शांत समझे जाने वाले जैसलमेर बॉर्डर पर इन दिनों सीमा सुरक्षा बल के जवान अलर्ट मोड पर हैं. केंद्र सरकार ने आईबी से मिले इनपुट के आधार पर सीसुब को जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी तरह से चौकस रहने के लिए कहा है. जानकारी सामने आई है कि आईबी ने केंद्र सरकार को सूचित किया है कि जैसलमेर सीमा से पांच छह आतंकवादी पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं. 

ऐसे में सीसुब ने पूरे जैसलमेर क्षेत्र से लगती पाकिस्तान सीमा की चौकसी को और चाक-चौबंद कर दिया है और बल के अधिकारी व जवान अलर्ट पर हैं. लंबे समय बाद जैसलमेर सीमा पर बड़ी घुसपैठ का अंदेशा जताया गया है. इससे पहले पश्चिमी राजस्थान की श्रीगंगानगर और बाड़मेर से लगती सीमा पर घुसपैठ, ड्रोन हमले और तस्करी जैसी घटनाएं घटित होती रही हैं.

बांग्लादेशी से जुड़ रहीं कड़ियां

उधर, गत दिनों जिले के म्याजलार सीमा क्षेत्र में पकडे़ गए बांग्लादेशी नागरिक से भी आईबी की सूचना की कड़ियां जुड़ रही हैं. जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिक से संयुक्त पूछताछ कर रही एजेंसियां खुद हैरान हैं. उसके अनुसार वह सऊदी अरब जाने के लिए जैसलमेर से सीमा पार कर पाकिस्तान जाना चाहता था. बताया जाता है कि वह व्यक्ति पेशे से इंजीनियर है और उसके पास से एजेंसियों को लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन आदि मिले हैं. 

ऐसे में वह वैध वीजा के आधार बांग्लादेश से ही सऊदी अरब क्यों नहीं जा सकता था? उस जैसे पढे़-लिखे व्यक्ति को अवैध रूप से सीमा पार करने की क्या जरूरत थी? ऐसे में एजेंसियां आरोपी के किसी अवांछनीय समूह के सदस्य होने की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही, जो पाकिस्तान ही जाना चाहता था.

सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी के पास से केवल दो सौ रुपये की भारतीय मुद्रा मिली है, जबकि वह भारत में दिल्ली, आगरा आदि कई महत्वपूर्ण शहरों से होता हुआ जैसलमेर पहुंचा. सूत्रों के अनुसार एजेंसियों को उस बांग्लादेशी नागरिक पर गहरा शक है.

Source : Devbrat Tiwari

ISI pakistan terrorists-attack rajasthan Jaisalmer border Border Security Force India-Pakistan Terrorists BSF alert IB Input
Advertisment
Advertisment
Advertisment