क्या फिक्स हो चुकी है महायुद्ध की तारीख ?

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा तनाव अब अपने क्लाइमेक्स की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है. रूस ने अपनी फाइनल चाल चल दी है, आर-पार की इस लड़ाई के लिए अगले 8 दिन बेहद अहम हैं. सवाल ये कि क्या अगले 8 दिन में सामने आएगी महाविनाश की विध्वंसक तस्वीरें.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
russia

Russian Army at Ukraine boarder( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा तनाव अब अपने क्लाइमेक्स की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है. रूस ने अपनी फाइनल चाल चल दी है, आर-पार की इस लड़ाई के लिए अगले 8 दिन बेहद अहम हैं. सवाल ये कि क्या अगले 8 दिन में सामने आएगी महाविनाश की विध्वंसक तस्वीरें. खबर है कि रूस ने यूक्रेन को तीन तरफ से घेर लिया है, यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने इंटरनेशल वॉटर से जुड़े उसके सारे कनेक्शन काट दिए हैं. यूं कहें कि यूक्रेन का हुक्का पानी बंद करने के लिए रूस ने कवायद शुरू कर दी है. यूक्रेन बॉर्डर को घेरने के लिए चले गए खतरनाक दांव से यूरोप और पश्चिमी देशों में हलचल तेज हो गई है. दावा किया जा रहा है कि महज 8 दिन के भीतर रूस यूक्रेन पर हमला कर देगा. 

ये भी पढ़ेंः बाइडेन और पुतिन में नहीं बनी बात, युद्ध जैसे बने हालात, अब ऐसी तैयारी

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव से कई सवाल भी उठ रहे है
तो क्या फिक्स हो चुकी है महायुद्ध की तारीख?
क्या करीब आ चुका है महाविनाश का क्लाइमेक्स?
क्या 8 दिन के भीतर रूस और अमेरिका में जंग छिड़ जाएगी?

य़े सारे सवाल इसलिए सुलग रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधियों ने चिंता जाहिर की है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किसी भी समय यूक्रेन पर हमले का आदेश दे सकते हैं. ताजा सेटेलाइट इमेज से इसका खुलासा हुआ है कि यूक्रेन सीमा को रूसी सैनिकों ने तीन ओर से घेर लिया है. सीमा पर 550 से ज्यादा टेंट भी लगाए गए हैं. इसके अलावा रूस ने यूक्रेन सीमा से लगे ओजोव सागर में नौसेना अभ्यास भी शुरू कर दिया है.

अमेरिका ने कहा है कि रूस ने तीन तरफ से यूक्रेन सीमा को घेर रखा है और वहां आर्मी, नेवी और एयरफोर्स हाई अलर्ट पर हैं. US की ओर से दावा किया जा रहा है कि रूस 20 फरवरी को विंटर ओलिंपिक खत्म होने का इंतजार नहीं करेगा. बीजिंग ओलंपिक के दौरान ही रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने बताया कि हम रूस के बढ़ते कदमों को देख रहे हैं. यूक्रेन बॉर्डर पर रूस ने नई सेना तैनात की है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि रूस विंटर ओलिंपिक के दौरान ही यूक्रेन पर हमला बोल सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया विभाग ने पहले आशंका जाहिर की थी कि व्लादिमीर पुतिन विंटर ओलिंपिक के बाद हमला करेंगे, ताकि उनके साथी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग नाराज न हों, लेकिन अब अमेरिकी खुफिया विभाग के नए अलर्ट ने हड़कंप मचा दिया है. 

बताया जा रहा है कि रूस के करीब 30 हजार सैनिक सीमा पर युद्धाभ्यास करने में जुटे हैं. रूसी टैंक और हेलिकॉप्टर समेत कई आधुनिक हथियारों के साथ युद्धाभ्यास किया जा रहा है। रूस की इन तैयारियों का करारा जवाब देने के लिए अमेरिका भी चक्रव्यूह तैयार करने में जुट गया है. 

रोमानिया में अमेरिकी टैंकों को पहुंचा दिया गया है. वहीं, पोलैंड में अमेरिका ने पहले ही 3 हजार सैनिक और बढ़ा दिए हैं. NATO के दूसरे सदस्य देशों ने भी अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है.

युद्ध की आशंका इसलिए भी और गहरा गई है, क्योंकि अमेरिका, जापान समेत कई देशों ने यूक्रेन से अपने नागरिकों को जल्द से जल्द लौटने का आदेश जारी कर दिया है. .कुल मिलाकर कहें तो महायुद्ध करीब नजर आ रहा है, जिसे अगर नहीं टाला गया तो भयानक तबाही मचेगी.

 

ukraine joe-biden russia ukraine russia ukraine conflict putin Ukraine Crisis Vladimir Putin Indian Tour
Advertisment
Advertisment
Advertisment