कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के लिए शुक्रवार का दिन शुभ संकेत लेकर आया है. मोदी सरनेम के मामले में उन्हें बड़ी राहत मिली है. सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया था. इसके साथ सजा भी सुनाई थी. इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ सुनाई गई सजा पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है तब तक दोषसिद्धि पर पांबदी लगी रहेगी. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा सुनाए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं. सुप्रीम कोर्ट का ये निर्णय राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और विपक्षी गठबंधन के लिए कई मायनों काफी खास माना जा रहा है.
#WATCH | "The judgement of the Supreme Court has once again re-established the faith of common people in SC, in democracy, constitutionalism and in the principle that truth shall prevail," Congress MP Randeep Surjewala after SC stays conviction of Rahul Gandhi in Modi surname… pic.twitter.com/Df674gaR5P
— ANI (@ANI) August 4, 2023
ये भी पढ़ें: Modi Surname Case: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक
इसे लेकर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा,'सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में लोकतंत्र, संवैधानिकता और सत्य की जीत के सिद्धांत में आम लोगों के विश्वास को फिर से स्थापित किया है.' वहीं केरल कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला का कहना है कि केरल के लोग, विशेषकर वायनाड के लोग खुश होंगे क्योंकि उन्हें अपना सांसद वापस मिल गया है. भाजपा को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए. भारत की सर्वोच्च अदालत को एहसास हुआ कि यह राहुल गांधी को चुप कराने का एक प्रयास है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि "आप संसद परिसर में हर जगह 'सत्यमेव जयते' देखेंगे. राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज विफल हो गई है. राहुल गांधी की जीत सत्ताधारी पार्टी पर भारी पड़ेगी."
#WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury on Supreme Court staying the conviction of Rahul Gandhi in Modi surname remark case
"You will see 'Satyamev Jayate' everywhere on Parliament premises. The conspiracy against Rahul Gandhi has failed today. Rahul Gandhi's victory will… pic.twitter.com/UwKpDuQgsv
— ANI (@ANI) August 4, 2023
बहाल हो सकती है संसद सदस्यता
सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के साथ ही राहुल गांधी के लिए संसद का रास्ता दोबारा खुल जाएगा. अब राहुल लोकसभा की सदस्यता बहाल हो सकती है. राहुल को संसद की सदस्यता के अयोग्य करार देने के बाद अगर वायनाड सीट पर उपचुनाव हो गए होते तब उनकी सदस्यता बहाल नहीं हो पाती. वायनाड में अभी तक उपचुनाव नहीं हुए हैं. ऐसे में राहुल 2024 में लोकसभा चुनाव भी लड़ सकेंगे. अगर सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को सजा और दोषी करार दिए जाने के निचली अदालत के निर्णय पर पाबंदी नहीं लगाई होती तो वे 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं खड़े हो पाते.
Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मामले को लेकर स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद की News Nation से खास बातचीत
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी के लिए शुक्रवार का दिन शुभ संकेत लेकर आया है
- सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया था
Source : News Nation Bureau