/newsnation/media/media_files/2025/07/31/aakanksha-singh-2025-07-31-14-20-27.jpg)
Aakanksha Singh Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/aakanksha-singh1-2025-07-31-14-21-03.jpg)
टीवी से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली ये पॉपुलर एक्ट्रेस शुरू से एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थी. पहले ये एक फिजियोथेरेपिस्ट थीं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/aakanksha-singh2-2025-07-31-14-21-17.jpg)
ये एक्ट्रेस हैं, टीवी शो ' ना मैंने कुछ कहा में मिला' से एक्टिंग में कदम रखने वाली, आकांक्षा सिंह, जिन्होंने 30 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मनाया.
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/aakanksha-singh3-2025-07-31-14-21-28.jpg)
आकांक्षा ने मेहनत कर फिजियोथेरेपी की डिग्री हासिल की थी. लेकिन इसके साथ ही वो थिएटर करती रहीं. दरअसल, उनकी मां एक थिएटर आर्टिस्ट रही हैं, ऐसे में घर में शुरू से कला का माहौल था.
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/aakanksha-singh4-2025-07-31-14-21-44.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/aakanksha-singh5-2025-07-31-14-22-04.jpg)
टीवी करने के बाद आकांक्षा ने 'गुलमोहर ग्रैंड' में अहम भूमिका निभाई थी. उसके बाद आकांक्षा ने 2017 में बद्रीनाथ की दुल्हनिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर कई साउथ फिल्मों में भी काम किया.
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/aakanksha-singh6-2025-07-31-14-22-11.jpg)
2021 में आकांक्षा ने 'परंपरा' से ओटीटी पर भी कदम रखा. इसके बाद उन्हें 'रंगबाज: डर की राजनीति', 'एस्केप लाइव' और 'मीट क्यूट' जैसी वेब सीरीज में देखा गया.
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/aakanksha-singh7-2025-07-31-14-22-23.jpg)
2022 में अकांक्षा फिल्म रनवे 34 में नजर आई थी, जिसमें अजय देवगन की वाइफ का रोल निभाया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे, जो एक्ट्रेस से काफी इंप्रेस हुए थे और बिग बी ने अकांक्षा को हाथ से लिखा लेटर दिया था.