New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/10/do-you-know-who-is-the-most-expensive-star-of-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-know-here-2025-07-10-19-19-52.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/07/10/yiyuiyui-2025-07-10-19-20-00.jpg)
1/8
दिलीप जोशी को शो में जेठालाल के किरदार में देखा जाता है. वहीं दिलीप को इस शो की रीढ़ की हड्डी भी माना जाता है. अगर अभिनेता के फीस की बात करें तो वो प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/10/uouiouio-2025-07-10-19-20-09.jpg)
2/8
शो में चंपकलाल यानी बापूजी का किरदार अमित भट्ट ने निभाया है. दिलीप जोशी के साथ अभिनेता भी शो में मुख्य भूमिका में हैं. एक्टर हर एपिसोड के लिए 70 हजार रुपए चार्ज करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/10/ty8678h-2025-07-10-19-20-18.jpg)
3/8
मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता का रोल प्ले करती हैं. पिछले 17 सालों से एक्ट्रेस इस शो का अहम हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि अदाकारा हर एक एपिसोड के लिए 50 से 75 हजार रुपए चार्ज करती हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/07/10/tyu8y7iuyhuj-2025-07-10-19-20-26.jpg)
4/8
तनुज महाशब्दे को शो में कृष्णन अय्यर के रोल में देखा जाता है. अभिनेता ने भी अपने जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स से ऑडियंस को इंप्रेस किया है. एक्टर हर एक एपिसोड के लिए 80 हजार रुपए चार्ज करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/10/78678-2025-07-10-19-20-34.jpg)
5/8
आत्माराम तुकाराम भिड़े की भूमिका में मंदार चंदवाकर नजर आते हैं. शो में उनकी और जेठालाल की केमिस्ट्री ऑडियंस को बहुत पसंद है. अभिनेता को हर एक एपिसोड के लिए 80 हजार रुपए मिलते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/10/yt8y88iyu-2025-07-10-19-20-42.jpg)
6/8
सोनालिका जोशी शो में माधवी भिड़े का रोल प्ले करती हैं. एक्ट्रेस अपने किरदार के लिए 35 से 40 हजार रुपए प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/10/drfredfgbvc-2025-07-10-19-20-50.jpg)
7/8
नीतीश भलूनी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू के रोल में देखा जाता है. रिपोर्ट्स का कहना है अभिनेता को प्रति एपिसोड 20 हजार रुपए मिलते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/10/y8u8yuiyuk-2025-07-10-19-20-58.jpg)
8/8
श्याम पाठक पोपटलाल की भूमिका में नजर आते हैं. उनके किरदार ने भी ऑडियंस को खूब गुदगुदाया है. अभिनेता 60 हजार रुपए प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं.
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
मनोरंजन की खबरें
latest entertainment news
latest news in Hindi
Entertainment News in Hindi
taarak mehta ka ooltah chashmah cast
taarak mehta ka oolta chasmah
Taarak Mehta
Taarak Mehta Star Cast Salary