New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/21/apple-2025-08-21-23-22-40.jpg)
Apple
/newsnation/media/media_files/2025/08/21/apple-3-2025-08-21-23-37-50.jpg)
1/5
दिल
इस फल में फाइबर और एंटी-ऑक्सिडेंट्स कूट-कूटकर भरे होते हैं. ये खून में कोलेस्ट्रॉल कम करने, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और हार्ट डिजीज के खतरे को घटाने में मदद करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/21/apple-4-2025-08-21-23-38-04.jpg)
2/5
वजन घटाने
सेब में लो कैलोरी और हाई फाइबर होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है. इससे भूख कम लगती है और आप अनचाहे स्नैक्स से बच जाते हैं, जो फैट बढ़ाने का काम करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/21/apple-5-2025-08-21-23-38-27.jpg)
3/5
स्किन और बालों
सेब में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो स्किन को जवां और बालों को मजबूत-खूबसूरत बनाने में हेल्प करते हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/08/21/apple-6-2025-08-21-23-38-44.jpg)
4/5
डायबिटीज कंट्रोल
सेब में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए रोजाना सेब खाना फायदेमंद साबित हो सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/21/apple-8-2025-08-21-23-39-14.jpg)
5/5
इम्यून सिस्टम
सेब में विटामिन C और फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं. इससे मौसमी बीमारियां भी आपसे दूर रहती हैं.
health tips
amazing health tips
lifestyle News In Hindi
Benefits Of Eating Apple Daily
apple
apple benefits