फाइल फोटो
असम में 47 निर्वाचन क्षेत्रों में भारी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनावों के पहले चरण में मतदान हो रहा है. दोपहर करीब 2 बजे तक असम में 45 फीसदी से अधिक मतदाता मतदान कर चुके हैं. 11,537 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो ज्यादातर पूर्वी असम के 12 जिलों को कवर करते हैं.
(Image Credit- ANI)
असम में पहले चरण में विधानसभा की 47 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लाइन लगी हुई हैं. लोगों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह नजर आया है.
(Image Credit- ANI)
डिब्रूगढ़ के जेपी नगर में एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे.
(Image Credit- ANI)
लंबी कतारों से पता चलता है कि लोग मतदान को गंभीरता से ले रहे हैं. हालांकि कोरोना महामारी के बीच यह विधानसभा चुनाव हो रहा है और ऐसे में मतदान केंद्र पर आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
(Image Credit- ANI)
कोरोना को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर वोटर्स सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते नजर आए. मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से निकले हैं. बड़ी तादाद में लोग लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी के लिए पहुंचे हैं.
(Image Credit- ANI)
मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के एक स्कूल में अपना वोट डाला. सीएम सोनोवाल खुद माजुली से चुनाव लड़ रहे हैं. वोट डालने के बाद उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को 126 सदस्यीय विधानसभा में से 100 से अधिक सीटें मिलेंगी.
(Image Credit- ANI)
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने जोरहाट में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है, क्योंकि यह कई साल बाद पहली बार है जब मैं अपने माता-पिता के बिना मतदान केंद्र पर आ रहा हूं. विश्वास है कि लोग झूठ और छल की राजनीति को बाहर करने के लिए वोट देने जा रहे हैं.
(Image Credit- ANI)
असम के गोहपुर में एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रिपुल बोरा ने मतदान किया है. इसके अलावा अमोनी में पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के रॉकीबुल हुसैन ने वोट डाला. रॉकीबुल हुसैन को समागुरी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुना गया है.
(Image Credit- ANI)
पहले चरण का मतदान 264 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगा. इन चुनावों में कम से कम 23 महिला उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रही हैं. इस चरण में 4,032,481 महिलाओं सहित कुल 8,109,815 मतदाता वोट डालने के लिए पात्र हैं.
फाइल फोटो
इस चरण में मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल (माजुली), विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी (जोरहाट), राज्य कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा (गोहपुर), असम गण परिषद प्रमुख अतुल बोरा (बोकाखाट), कांग्रेस विधायक दल के नेता देवव्रत सैकिया (नाजिरा), जेल में बंद रायजोर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई (शिवसागर) और असम जतिया परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई (दुलियाजान) की किस्मत का फैसला होना है.