Social Media
गुजरात में आज पहले चरण का मतदान है. जिसमें 89 सीटों पर मतदान होने हैं. आपको बता दें कि 19 जिलों की इन विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए खड़े हैं. इस मौके पर तमाम नेता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. वहीं, एक 100 साल की महिला ने भी मतदान केंद्र जाकर अपना वोट दिया और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया है.
Social Media
गुजरात चुनाव में 100 साल की बूढ़ी महिला वोट देने पहुंची. उन्होंने उमरगाम में अपना वोट डाला.
Social Media
रॉयल फैमिली के मंधाता सिंह जड़ेजा ठाकुर साहब और कादम्बरी देवी ने राजकोट बूथ पर पहुंचकर अपना मत दिया. वे अपनी विंटेज कार में मतदान शिविर पर पहुंचे.
Social Media
गुजरात विधानसभा स्पीकर नीमाबेन आचार्य ने भुज मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
Social Media
पॉपुलर क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा, पिता अनिरुद्ध सिंह जड़ेजा और बहन नैना जड़ेजा ने जामनगर बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. वहीं, क्रिकेटर की पत्नी रिवाबा जड़ेजा ने पहले ही राजकोट में अपना वोट डाला.
Social Media
बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी अमरेली में अपना मतदान करने पहुंचे.
Social Media
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में वोट दिया. मौके से उनकी तस्वीरें भी वायरल हुई.
Social Media
कांग्रेज के दिग्गज नेता रह चुके अहमद पटेल भले अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन पटेल की कमी उनकी बेटी मुमताज पटेल ने पूरी की. उन्होंने भरूच के अंकलेश्वर पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट किया.
Social Media
शादी से पहले प्रफुल्लभाई मोरे नाम के शख्स ने तापी पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान वो कुर्ता-पजामा में दिखाई दिया.
Social Media
आप कैंडिडेट अल्पेश कठीरिया वोट देने के लिए सूरत के पोलिंग बूथ पर पहुंचे. उन्होंने वोट देने के बाद कई तस्वीरें भी खिंचाई.