@bhumika_chawla_t Instagram
भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने साल 2000 में ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा. जिस दौरान वो तमिल-तेलुगू फिल्मों में दिखी.
@bhumika_chawla_t Instagram
जिसके बाद उन्हें साल 2004 में फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) का ऑफर मिला. जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया. इस फिल्म में उनके किरदार ने उन्हें लोगों के बीच पहचान दिलाई. लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया. यही मौका था, जब उनका करियर ऊंचाइयों पर जा सकता था.
@bhumika_chawla_t Instagram
लेकिन इसके कुछ ही सालों में उन्होंने योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली. 2007 में शादी करने के बाद साल 2014 में वो मां भी बन गई. उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने यश रखा.
@bhumika_chawla_t Instagram
इसके बाद वो बॉलीवुड फिल्मों में नहीं दिखी. ऐसे में लोग ये मानने लगे कि भूमिका अपनी फैमिली की वजह से इंडस्ट्री से दूर हो गई है.
@bhumika_chawla_t Instagram
जिस पर बात करते हुए भूमिका (Bhumika Chawla) ने एक शीर्ष मीडिया वेबसाइट से कहा, उन्हें इंतजार है कि डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ये जान जाएं कि वो अब भी काम कर रही हैं, जिससे वे उन्हें संपर्क कर सकें. उनका कहना है कि जब तक आप ऑन-स्क्रीन दिखाई नहीं देते, तो लोग ऐसा मान लेते हैं कि आप शादीशुदा हैं और आपका एक बच्चा है, इसलिए आप काम नहीं करना चाहते.
@bhumika_chawla_t Instagram
भूमिका (Bhumika Chawla) बताती हैं कि उन्होंने कभी ब्रेक नहीं लिया. वो अब भी साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी तीन फिल्में अभी रिलीज के लिए तैयार हैं.
@bhumika_chawla_t Instagram
वहीं, उनकी एक फिल्म की शूटिंग इस साल अक्तूबर-नवंबर तक शुरू हो सकती थी. लेकिन डेट्स की कमी होने की वजह से और ओमिक्रॉन की वजह से ये लगातार टल रही है.
@bhumika_chawla_t Instagram
इसके अलावा उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. जो जनवरी-फरवरी के महीने में ही रिलीज होने वाली थी. लेकिन उसे भी पैनडेमिक के चलते आगे बढ़ा दिया गया. उनका मानना है कि आजकल ओटीटी ज्यादा सही प्लेटफॉर्म हो गया है.
@bhumika_chawla_t Instagram
भूमिका (Bhumika Chawla) का कहना है कि बच्चे होने के बाद भी आपका काम करना बेहद जरूरी है. क्योंकि जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो आप बिल्कुल अकेले रह जाते हो.
@bhumika_chawla_t Instagram
वो कहती हैं कि उन्होंने हमेशा अपने स्पेस को इंज्वॉय किया है और हमेशा अपने काम पर सारा ध्यान केंद्रित किया है.