मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
Happy Birthday Madhubala: बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो कही जाने वाली दिग्गज अदाकारा मधुबाला (Madhubala) की आज 87वीं जयंती है. मधुबाला (Madhubala) का नाम हिंदी सिनेमा जगत की उन अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज किया.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
'वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा' और 'द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी' नामों से जानी जाने वालीं मधुबाला (Madhubala) को बहुत कम उम्र में ही सफलता हासिल हो गई थी. जब बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों का जिक्र होता है तो 'मुगल-ए-आजम' का नाम जरूर लिया जाता है.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
इस फिल्म में मधुबाला ने अनारकली का किरदार निभाया ही नहीं, बल्कि इस किरदार को जिया था. इस फिल्म में मधुबाला (Madhubala) और दिलीप कुमार की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
मधुबाला की पूरी जिंदगी महज 36 साल में ही सिमट गई, लेकिन उनकी छोटी-सी जिंदगी में भी कई अफसाने जुड़े हैं.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
इन अफसानों में उनकी और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी की खूब चर्चा होती है. खबरों की मानें तो मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी की शुरुआत मशहूर फिल्म 'तराना' के सेट पर हुई थी.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
दोनों को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिल्मी तरीके से इश्क का इजहार भी हुआ था. मधुबाला-दिलीप कुमार की जोड़ी को रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी खूब पसंद की जाने लगी.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
कहा जाता है कि मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी उनके पिता अताउल्ला खान को पसंद नहीं थी.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
मधुबाला (Madhubala) को उनके पिता ने बीआर चोपड़ा की फिल्म 'नया दौर' के लिए शूटिंग पर जाने से भी रोक दिया था. इस का खामियाजा मधुबाला को उठाना पड़ा और उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
मामला इतना बिगड़ा कि कोर्ट तक पहुंच गया. कहा जाता है कि कोर्ट में दिलीप कुमार ने डायरेक्टर का साथ दिया, जिसकी वजह से मधुबाला को काफी धक्का लगा.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
इसके बाद दोनों ने 'मुगल-ए-आजम' की शूटिंग साथ की, लेकिन सेट पर एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
साल 1960 में मधुबाला ने दिलीप कुमार के साथ सारे रिश्ते खत्म कर के किशोर कुमार से शादी कर ली. किशोर कुमार ने मधुबाला के लिए अपना धर्म भी बदला और नाम रखा करीम अब्दुल.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
शादी के बाद अचानक मधुबाला (Madhubala) को पता चला कि वो एक गंभीर बिमारी से पीड़ित है. दरअसल, मधुबाला के दिल में छेद था, जिसकी वजह से उनके शरीर में खून की मात्रा बढ़ती जा रही थी.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
दोनों इलाज के लिए लंदन चले गए जहां डॉक्टर भी इस रोग के आगे हार मान गए और कह दिया कि ऑपरेशन के बाद भी वह ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाएंगी.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
इस दौरान मधुबाला ने फिल्मों से भी अपना रिश्ता छोड़ दिया.
मधुबाला (फोटो- साभार Instagarm)
इसके बाद उन्होंने साल 1969 में फिल्म 'फर्ज' और 'इश्क' का निर्देशन करना चाहा, लेकिन यह फिल्म नहीं बनी और इसी वर्ष अपना 36वां जन्मदिन मनाने के कुछ दिन बाद 23 फरवरी,1969 को खूबसूरती की मल्लिका मधुबाला (Madhubala) ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया.