Juhi Chawla (Instagram)
हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखने में कामयाब नहीं रही.
Juhi Chawla (Instagram)
जूही के करियर की पहली हिट फिल्म कयामत से कयामत थी. जिसमें उनके साथ आमिर खान भी लीड रोल में थे.
Juhi Chawla (Instagram)
इस फिल्म के लिए जूही को बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल का अवार्ड भी दिया गया था.
Juhi Chawla (Instagram)
इसके बाद वो साल 1990 में आई फिल्म 'प्रतिबंध' में नजर आईं जिसमें लोगों को जूही की एक्टिंग काफी पसंद आई. इस फिल्म के बाद जूही का स्टारडम शुरू हुआ.
Juhi Chawla (Instagram)
'लुटेरे' के बाद जूही ने एक के बाद एक करके तीन लगातार हिट फिल्में दी.
Juhi Chawla (Instagram)
'आइना', 'हम हैं राही प्यार के' और 'डर' जैसी फिल्में शामिल हैं. 1990 से 1999 के बीच जूही चावला की ज्यादातर फिल्में हिट रहीं.
Juhi Chawla (Instagram)
अपने फिल्मी करियर में जूही ने हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्में भी कीं जिनमें 'यस बॉस', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' और 'दीवाना मस्ताना' जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
Juhi Chawla (Instagram)
जूही ने साल 1995 में कारोबारी जय मेहता से शादी की थी. उनके दो बच्चे जान्हवी और अर्जुन हैं.
Juhi Chawla (Instagram)
फिल्मों से काफी वक्त से दूर जूही पिछली बार अनिल कपूर के साथ एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आईं.
Juhi Chawla (Instagram)
फिल्म में सोनम कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए. फिल्म की कहानी लेस्बियन संबंधों पर बेस्ड थी.
Juhi Chawla (Instagram)
वैसे यह पहली बार था कि जब अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ नजर आए.
Juhi Chawla (Instagram)
लोगों को दोनों की एक्टिंग काफी पसंद आई लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई
Juhi Chawla (Instagram)
पंजाबी फिल्म 'शहीद ऊधम सिंह' में भी रोल निभाया है इसके अलावा जूही ने साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया है.
Juhi Chawla (Instagram)
90 के दशक की टॉप अभिनेत्री जूही चावला का आज बर्थडे है. 13 नवंबर 1967 को पंजाब में जन्मी जूही के पिता पंजाबी और उनकी मां गुजराती महिला थीं.
Juhi Chawla (Instagram)
साल 1984 में जूही मिस इंडिया विनर भी रह चुकी हैं. अगर फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो जूही ने साल 1986 में सल्तनत से बॉलीवुड डेब्यू किया था.