फोटो- @lata_mangeshkar Instagram
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से हिंदी सिनेमाजगत समेत देशभर में शोक का माहौल है. यहां हम आपके लिए लाए हैं लता दीदी के बचपन से लेकर जवानी तक की वो अनदेखी तस्वीरें जो उनके दिल के बेहद करीब थीं.
फोटो- @lata_mangeshkar Instagram
लता मंगेशकर की ये तस्वीर तब की है जब उन्होंने पहली बार रेडियो पर गाना गाया था. ये तस्वीर लता दीदी ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
फोटो- @lata_mangeshkar Instagram
इस तस्वीर में लता मंगेशकर के हाथ में नन्हें ऋषि कपूर दिखाई दे रहे हैं. आज दोनों ही दिग्गज सितारे दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.
फोटो- @lata_mangeshkar Instagram
दीपक जलाते हुए लता मंगेशकर की ये तस्वीर उनकी जवानी के दिनों की है जो उन्होंने दीवाली के मौके पर शेयर की थी.
फोटो- @lata_mangeshkar Instagram
इस तस्वीर में लता मंगेशकर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को राखी बांधती नजर आ रही हैं.
फोटो- @lata_mangeshkar Instagram
लता मंगेशकर को कुत्तों से बेहद लगाव था उनके पास दो डॉग थे जिनका नाम गुड्डू और पुड्डू था.
फोटो- @lata_mangeshkar Instagram
इस तस्वीर में लता मंगेशकर भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ नजर आ रही हैं. कहा जाता है कि 'ऐ मेरे वतन' गाने को जब लता मंगेशकर ने गाया था तो उसे सुनकर पंडित नेहरू रो पड़े थे.
फोटो- @lata_mangeshkar Instagram
रिकॉर्डिंग के दिनों की ये तस्वीर लता दीदी ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
फोटो- @lata_mangeshkar Instagram
लता मंगेशकर को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जैसे कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
फोटो- @lata_mangeshkar Instagram
लता मंगेशकर अपनी पुरानी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं.