Helen Khan (Instagram)
ये मेरा दिल प्यार का दीवाना, तू मुंगड़ा-मुंगड़ा, मैं गुड़ की डली को कौन भूल सकता है.
Helen Khan (Instagram)
बॉलीवुड में आइटम डांस की शुरुआत करने वाली दिग्गज अदाकारा हेलेन आज यानी 21 नवंबर को 81 साल की हो गई हैं.
Helen Khan (Instagram)
एक वक्त ऐसा था जब हेलेन के आइटम डांस के बिना फिल्में हिट नहीं मानी जाती थी.
Helen Khan (Instagram)
अपने फिल्मी करियर में हेलेन ने कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन जितनी शोहरत उनको मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिली.
Helen Khan (Instagram)
हेलेन ने मणिपुरी, भरतनाट्यम जैसी डांस सीखे और फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया.
Helen Khan (Instagram)
कुछ वक्त बाद हेलेन ने फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना ली. उस वक्त कहा जाता था कि- 'डांस तो सिर्फ हेलेन करती हैं'
Helen Khan (Instagram)
कपिल शर्मा के शो में उन्होंने बताया था कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उनके पिता की मौत होने के बाद उनके परिवार ने देश छोड़ दिया था. उस वक्त हेलेन सिर्फ 3 साल की थीं.
Helen Khan (Instagram)
शो में हेलेन ने बताया कि म्यांमार से भारत आने के दौरान उन्होंने अपने भाई को भी खो दिया था.
Helen Khan (Instagram)
घर की माली हालत ठीक न होने के कारण उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई. घर का खर्चा उनकी मां पर था जो कि पेशे से एक नर्स थीं.
Helen Khan (Instagram)
हेलन को उनका पहला ब्रेक 1958 में आई फिल्म हावड़ा ब्रिज के गाने मेरा नाम चिन चिन चू से मिला था
Helen Khan (Instagram)
1980 में हेलेन ने सलीम खान से शादी की. उस वक्त सलीम पहले से ही शादीशुदा थे.
Helen Khan (Instagram)
शुरुआत में हेलेन से शादी करने पर सलमान, अरबाज और सोहेल खान खुश नहीं थे. लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदली और आज पूरा परिवार उनके साथ है.
Helen Khan (Instagram)
बॉलीवुड की मशहूर डांसर हेलेन को प्रतिष्ठित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
Helen Khan (Instagram)
हेलेन ने 750 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है
Helen Khan (Instagram)
फिल्म गुमनाम के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया.