फोटो- @madhubala.forever Instagram
बॉलीवुड की खूबसूरत दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला (Madhubala) की आज 52वीं पुण्यतिथि है. बॉलीवुड की 'मर्लिन मुनरो' कही जाने वालीं मधुबाला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी वह अपनी अदाकारी के लिए लोगों के दिलों में जिंदा हैं.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
मधुबाला (Madhubala) का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
मधुबाला (Madhubala) का पूरा नाम मुमताज जहां देहलवी था. मधुबाला के पिता का नाम अताउल्लाह और माता का नाम आयशा बेगम था.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
मधुबाला का नाम हिंदी सिनेमा जगत की उन अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज किया.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
'वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा' और 'द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी' नामों से जानी जाने वालीं मधुबाला आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
हुस्न की मल्लिका मधुबाला की इस तस्वीर में खूबसूरती देखने लायक है.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
मधुबाला की फिल्म 'मुगल-ए-आजम' (Mughal-E-Azam) के अनारकली के कैरेक्टर ने उन्हें दुनियाभर में अमर कर दिया.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
मधुबाला की बचपन से ही तमन्ना थी कि वह सिनेमा में काम करें.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
फिल्मों में आने के बाद मुमताज जहां देहलवी ने अपना नाम बदलकर 'मधुबाला' कर लिया था.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
उन्होंने 'मधुबाला' नाम जानी-मानी अभिनेत्री देविका रानी के कहने पर रखा था.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
फिल्म 'नील कमल' में अभिनय के बाद से मुधबाला को 'सौंदर्य देवी' कहा जाने लगा था.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
मधुबाला ने बॉम्बे टॉकिज की फिल्म 'महल' में मिली सफलता के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
मधुबाला ने अभिनेता अशोक कुमार, दिलीप कुमार और देवानंद जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
मधुबाला ने भारतीय सिनेमा को 'हावड़ा ब्रिज', 'काला पानी' और 'चलती का नाम गाड़ी' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं.
फोटो- @madhubala.forever Instagram
23 फरवरी 1969 को मधुबाला इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गईं.