रीवा किशन (फोटो: Instagram)
रीवा की पहली फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरी का बेटा प्रियांक भी अभिनय के क्षेत्र में उतर रहा है, जबकि अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में होंगे।
रीवा किशन (फोटो: Instagram)
रवि किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'रीवा का बचपन मुझे अभिनय करते देखते गुजरा है। वह जन्मजात कलाकार है। ऐसे में इस फील्ड में उसका भविष्य उज्जवल है।'
रीवा किशन (फोटो: Instagram)
रीवा इससे पहले नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रुप के साथ एक साल तक अभिनय कर चुकी हैं। रीवा ने अमेरिका के 'एक्टिंग कॉर्प इंस्टीट्यूट से डेढ़ साल तक अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया है। इसके साथ ही वह अच्छी डांसर भी हैं।
रीवा किशन (फोटो: Instagram)
भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा शुक्ला भी अब अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। रीवा निर्माता नितिन मनमोहन की फिल्म 'सब कुछ मंगल है' से फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं। दिलचस्प बात है कि निर्माता नितिन मनमोहन की ही फिल्म 'आर्मी' से रवि किशन की पहचान भी बॉलीवुड में बनी थी और उन्हीं की फिल्म से रीवा भी बलीवुड में कदम रख रही हैं।
रीवा किशन (फोटो: Instagram)
रीवा ने बताया, 'मैं अमेरिका में थी, तब पापा रवि किशन के दोस्त मोईन बेग अंकल का फोन आया और उन्होंने ही खुशखबरी दी।'