फोटो- Social Media
बॉलीवुड में 'ट्रेजडी किंग' (Tragedy King) के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. लंबी बीमारी के बाद बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar Passes Away) ने बुधवार सुबह 7.30 बजे आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार ने अपने पूरे करियर में कुल 65 फिल्में की थी, लेकिन उनकी हर फिल्म ने हिंदी सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी.
फोटो- Social Media
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ दिलीप कुमार, देव आनंद और राज कपूर.
फोटो- Social Media
बॉलीवुड में 60-70 के दशक में सिर्फ 3 (दिलीप कुमार, राज कपूर और देव आनंद) सुपरस्टार थे और तीनों में बहुत अच्छी दोस्ती थी.
फोटो- Social Media
राज कपूर और दिलीप कुमार बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की थी.
फोटो- Social Media
तस्वीर में राज कपूर और दिलीप कुमार क्रिकेट खेलते हुए.
फोटो- Social Media
दिलीप कुमार और देव आनंद एक पार्टी में इंज्वाय करते हुए.
फोटो- Social Media
दिलीप कुमार, राज कपूर और देव आनंद एक पार्टी में मस्ती करते हुए.
फोटो- Social Media
एक कार्यक्रम शो में अपने बचपन के दोस्त राज कपूर के गाल खीचते हुए दिलीप कुमार.
फोटो- Social Media
साल 1954 फिल्म फेयर अवॉर्ड दिलीप कुमार और नूतन को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
फोटो- Social Media
दिलीप कुमार और शायरा बानो की शादी तस्वीर.
फोटो- Social Media
शादी के बाद दिलीप कुमार और शायरा बानो एक साथ.
फोटो- Social Media
सनी देओल को ढाई किलो के हाथ का दम दिखाते हुए दिलीप कुमार.
फोटो- Social Media
अपने दोनों छोटे भाइयों के साथ दिलीप कुमार. कोरोना में दोनों भाइयों की मौत हो गई थी.