New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/25/friday-ott-release-sarzameen-to-these-movies-and-series-released-on-ott-2025-07-25-11-51-36.jpg)
Friday OTT Release
/newsnation/media/media_files/2025/07/25/ru7thj-2025-07-25-11-56-29.jpg)
1/7
काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान स्टारर ‘सरजमीन’ कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एक आर्मी ऑफिसर की लड़ाई की कहानी पर बेस्ड है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/25/t7tur-2025-07-25-11-57-07.jpg)
2/7
इस इमोशनल फिल्म में काजोल ने एक प्रोटेक्टिव मां की भूमिका निभाई है. फिल्म में इब्राहिम अली खान ने भी दमदार रोल प्ले किया है. ‘सरजमीन’ का प्रीमियर 25 जुलाई, 2025 को जियो हॉटस्टार पर हुआ है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/25/rtutt-2025-07-25-11-57-14.jpg)
3/7
वहीं नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स के बीच एक कोलैबोरेटिव प्रोजेक्ट्स 'मंडला मर्डर्स' एक सस्पेंस थ्रिलर है ये दो जासूसों, रिय़ा थॉमस और विक्रम सिंह, के इर्द-गिर्द घूमती है जो रहस्यमयी शहर चरणदासपुर में हुई भीषण हत्याओं के पीछे की साज़िश का पर्दाफाश करने के मिशन को संभालते हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/07/25/rtytt-2025-07-25-11-57-23.jpg)
4/7
इस सीरीज में वाणी कपूर, ऑफिसर रिया थॉमस की भूमिका में हैं. इसमें सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और रघुबीर यादव ने भी अहम रोल प्ले किया है. ये सीरीज 25 जुलाई, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/25/t6uyty-2025-07-25-11-57-31.jpg)
5/7
हैप्पी गिलमोर 2 में, हैप्पी अब अपने गोल्डन डेज का वो गुस्सैल युवा गोल्फर नहीं रहा. अब एक रिटायर्ड फैमिली मैन है. वो अपनी बेटी की एजुकेशन के लिए पैसा जमा करने के लिए फिर से मैदान पर लौटता है. ये सीरीज कॉमेडी से भरपूर है. इसे 25 जुलाई, 2025 से नेटफ्लिक्स पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम किया गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/25/rtutyuhju-2025-07-25-11-57-55.jpg)
6/7
वहीं पंचायत 4 और ग्राम चिकित्सालय की सफलता के बाद, अमेजन प्राइम वीडियो आपके लिए 'रंगीन' लेकर आया है. विनीत कुमार सिंह स्टारर, ये हिंदी वेब सीरीज हास्य के साथ दिल को छू लेने वाले पलों और कई हैरान कर देने वाले ट्विस्ट से भरी है. इस शो को 25 जुलाई, 2025 से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/25/tyuityiy-2025-07-25-11-58-02.jpg)
7/7
के-ड्रामा के दीवानों के लिए ये फ्राइडे बेहद खास है. दरअसल फाइनली किम नाम-गिल स्टारर 'ट्रिगर' आखिरकार नेटफ्लिक्स पर इस 25 जुलाई से स्ट्रीम हो रही है. यह हाई-स्टेक मिस्ट्री थ्रिलर रहस्यों, सस्पेंस और ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर है.
Friday OTT Release
Ott Release
Sarzameen
Sarzameenc Review
ott movies
latest ott movies
new ott movies
Entertainment News in Hindi
latest news in Hindi
latest entertainment news
मनोरंजन की खबरें
हिंदी में मनोरंजन की खबरें