New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/28/housefull-5-to-pati-patni-aur-panga-these-movies-series-and-new-reality-shows-are-releasing-on-ott-2025-07-28-18-32-48.jpg)
OTT Releases This Week
/newsnation/media/media_files/2025/07/28/rtyfgh-2025-07-28-18-50-12.jpg)
1/7
एकता कपूर का आईकॉनिक सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने सीक्वल के साथ लौट रहा है. स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' से टीवी पर वापसी कर रही हैं. 29 जुलाई से ये सीरियल टीवी पर स्टार प्लस पर तो टेलीकास्ट होगा ही, साथ ही जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/07/28/rtyfdgdfgh-2025-07-28-18-50-21.jpg)
2/7
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' को आप 1 अगस्त से प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर पाएंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/07/28/yuyyui-2025-07-28-18-50-29.jpg)
3/7
दिल राजू की तेलुगु फिल्म 'थम्मूडु' भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म को वेनू श्रीराम ने डायरेक्ट किया है. 1 अगस्त से ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/07/28/erytrtyrt-2025-07-28-18-50-37.jpg)
4/7
फैमिली ड्रामा फिल्म 'बकैती' भी अपकमिंग वीक में ओटीटी पर आ रही है. शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग, आदित्य शुक्ला और केशव साधना स्टारर ये फिल्म जी5 पर 1 अगस्त को दस्तक देगी.
/newsnation/media/media_files/2025/07/28/dtt-2025-07-28-18-50-46.jpg)
5/7
रिएलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रिएलिटी चेक' भी 2 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर आ रहा है. इस शो में सात रियल सेलिब्रिटी कपल्स पार्टिसिपेट करने वाले हैं. शो को सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होस्ट करते नजर आएंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/07/28/rryrft-2025-07-28-18-50-54.jpg)
6/7
रोमांस और कॉमेडी से भरी फिल्म 'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' 1 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ईयान मोरिस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोफिया कार्सन, कोरी माइलक्रिस्ट, डग्रे स्कॉट और कैथरीन मैककॉर्मैक अहम रोल में नजर आएंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/07/28/dryrtyrt-2025-07-28-18-51-03.jpg)
7/7
'बिग बॉस मलयालम सीजन 7' अपकमिंग वीक में शुरू हो रहा है. एक बार फिर सुपरस्टार मोहनलाल रिएलिटी शो को होस्ट करते नजर आएंगे. इस शो को आप 3 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे.
OTT Releases This Week
ott movies
latest ott movies
new ott movies
Entertainment News in Hindi
latest entertainment news
मनोरंजन की खबरें
हिंदी में मनोरंजन की खबरें