News Nation
तालिबानी हमले के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर क्या भागे कि तब से दर बदर भाग ही रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ अशरफ गनी की बेटी मरियम गनी न्यूयॉर्क में एक आलीशान जिंदगी जी रही है. आइये जानते हैं उनकी लग्जिरियस लाइफस्टाइल के बारे में.
News Nation
तालिबानी हमले के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग चुकें हैं.
News Nation
जहां एक तरफ वो दर बदर भटक रहे हैं वहीं उनकी बेटी आलिशान जिंदगी बिता रही हैं.
News Nation
रिपोर्ट्स के मुताबिक मरियम गनी न्यूयॉर्क में एक लग्जिरियस लाइफस्टाइल जी रही हैं.
News Nation
42 साल की मरियम ब्रुकलिन क्लिंटन हिल के पास में ही रहती हैं.
News Nation
मरियम का जन्म और उनकी सम्पूर्ण पढ़ाई अमेरिका में हुई है.
News Nation
मरियम पेशे से आर्टिस्ट और फिल्ममेकर हैं.
News Nation
उनके काम को लंदन के टेट मॉडर्न और न्यूयॉर्क में गुगेनहाइम के कई म्यूजियम में दिखाया जा चुका है.
News Nation
रिपोर्ट्स के मुताबिक मरियम के घर की अलमारियां किताबों से भरी हुई हैं.
News Nation
2018 में वह वर्मोंट के बेन्निंगटन कॉलेज में फैकल्टी मेंबर बनीं.
News Nation
फिलहाल मरियम ने अफगानिस्तान के हालात पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है.