News Nation
काजू (Cashew) खाना काफी फायदेमंद होता है. इसमें हड्डियों (bones) को मजबूत करने के लिए जरूरी न्यूट्रिटिव एलिमेंट्स (nutritive elements) मौजूद होते हैं. जी हां, काजू में मैग्नीशियम (mafnesium) और कैल्शियम (calcium) की सफिशिएंट क्वांटिटी होने के कारण यह हड्डियों को हेल्दी बनाए रखने के साथ-साथ उन्हें मजबूत भी करता है. इसलिए हड्डियों की अच्छी हेल्थ के लिए दूध के साथ काजू भी खाए जा सकते हैं.
News Nation
काजू दिल की धड़कन के लिए बहुत अच्छा होता है. काजू में कॉपर (copper) की अच्छी मात्रा आयरन (iron) के मेटाबॉलिज्म (metabolism) में मदद करती है.
News Nation
काजू खाना काफी फायदेमंद होता है. इसमें हड्डियों को मजबूत करने के लिए जरूरी न्यूट्रिटिव एलिमेंट्स (nutritive elements) मौजूद होते हैं.
News Nation
काजू में मैग्नीशियम और कैल्शियम की सफिशिएंट क्वांटिटी होने के कारण यह हड्डियों को हेल्दी बनाए रखने के साथ-साथ उन्हें मजबूत भी करता है. इसलिए हड्डियों की अच्छी हेल्थ के लिए दूध के साथ काजू भी खाए जा सकते हैं.
News Nation
काजू को ब्लड प्रेशर बैलेंस करने के लिए भी जाना जाता है. दरअसल, इसमें पौटेशियम, मैग्नीशियम अच्छी क्वांटिटी में पाए जाते हैं. साथ ही इसमें सोडियम की क्वांटिटी बहुत कम होती है. इसको खाने से ब्लड प्रेशर बैलेंस में रहता है.
News Nation
दांतों को हेल्दी बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी न्यूट्रिटिव एलिमेंट कैल्शियम (calcium) होता है. इसकी अच्छी क्वांटिटी काजू में भी पाई जाती है. इसलिए यदि आप रोजाना काजू खाते हैं तो यह दांतों को सफिशिएंट कैल्शियम की क्वांटिटी पहुंचाकर उन्हें बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है.
News Nation
डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए काजू एक बेहतरीन ड्राई फ्रूट होता है. काजू खाने वाले लोग डायबिटीज से होने वाले जोखिम से बचे रह सकते हैं. क्योंकि इसमें ऐसे कई न्यूट्रिटिव एलिमेंट्स (nutritive elements) मौजूद होते हैं. जो ब्लड में ग्लूकोज (glucose) के लेवल को बैलेंस करने में एक्टिव तरीके से काम करते हैं.
News Nation
काजू खाने से वजन भी कंट्रोल में रहता है. ऐसे तो ये हैरानी की बात है क्योंकि काजू में बहुत ज्यादा कैलोरीज (calories) होती है.
News Nation
काजू में ओमेगा-3 (omega 3) भी होता है. जो मेटाबोलिज्म (metabolism) को बढ़ाता है और फैट बर्न करने में मदद करता है.
News Nation
फाइबर वाले काजू वजन को बैलेंस रखने में मदद करते हैं. इसके साथ ही ये कोलेस्ट्रॉल (cholestrol) को कम करने में भी मदद करते हैं.