गुलाब जल स्किन केयर
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, गुलाब जल स्किन केयर का बेहद जरूरी होता है. ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. गुलाब जल से स्किन में मौजूद गंदगी साफ हो जाता है.
खीरा
गर्मियों के मौसम में खीरा शरीर को हाइड्रेट रखने में काफी मदद करता है. खीरा स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. यह चेहरे के स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है और स्किन को ठंडक देता है.
एलोवेरा ऑयली स्किन
एलोवेरा ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह चेहरे के स्किन पर जमे एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है. साथ ही, त्वचा को कूल और हेल्दी रखने में मदद करता है. स्किन पर एलोवेरा लगाने से गर्मी में तेज धूप की समस्या से भी राहत मिलती है.
मुल्तानी मिट्टी
गर्मियों में स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत अच्छी होती है. यह चेहरे पर जमे एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को निकालती है. चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से मुंहासों, ब्लैकहेड्स जैसे कई चीजों से बचा जा सकता है.
स्किन
गर्मी के मौसम में अगर आप रोजाना भी इन नुस्खों को फॉलो करते हैं, तब भी आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. इससे आपकी स्किन को कई फायदे हो सकते हैं.