/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/550-mehndi-designs.jpg)
Mehndi Designs
वहीं ऐसा शुरुआत से कहा जाता है कि महिलाओं को मेहंदी लगवाने के लिए किसी त्योहार की जरूरत नहीं होती है. हर महिला को मेहंदी लगवाने का शौक होता है. वहीं मेहंदी को सुहाज का प्रतीक भी माना जाता है. साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि आपके मेहंदी के रंग से पता चलता है कि आपका पति आपसे कितना प्यार करता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/318-mehndi-designs-2.jpg)
Mehndi Designs
आप मेहंदी का ये डिजाइन ट्राई कर सकते है. इस डिजाइन में शिवलिंग के साथ साथ मंदिर की घंटी भी बनी हुई है. इसके साथ ही आप शिव भी लिखवा सकते हैं. जो कि त्रिशुल के साथ लिखा हुआ है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/740-mehndi-designs-3.jpg)
Mehndi Designs
मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर और सिंपल है. इस मेहंदी में एक हाथ में त्रिशुल के साथ डमरू बना हुआ है. वहीं दूसरे हाथ में केदारनाथ का मंदिर बना हुआ है. आप इस सावन इस डिजाइन को जरूर ट्राई कर सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/471-mehndi-designs-4.jpg)
Mehndi Designs
ये मेहंदी डिजाइन युनिक के साथ ही काफी प्यारा भी है. इस डिजाइन में शिवलिंग के साथ नंदी जी भी मौजूद है. जो कि बहुत ही सुंदर और मनमोहक डिजाइन है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/388-mehndi-designs-5.jpg)
Mehndi Designs
इस डिजाइन में भोले बाबा और पार्वती मां दोनों ही मौजूद है. जो कि ये दर्शाता है कि प्यार दोनों तरफ से होता है. साथ ही आदमी और औरत में कोई फर्क नहीं होता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/510-mehndi-designs-6.jpg)
Mehndi Designs
इस मेहंदी डिजाइन में भोले बाबा माता पार्वती के साथ शिवलिंग में विराजमान है. यह मेहंदी डिजाइन काफी ही सुंदर भी है. वहीं आप दूसरे हाथ में बारिश होते हुए भी मेहंदी लगा सकते हैं.