social media
AAP Rally: छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में खड़ी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया.
social media
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना तो यह उम्मीद लगाई गई थी कि यहां पर तेजी से विकास होगा. भगवान ने इस प्रदेश को सब कुछ दिया मगर एक कमी छोड़ दी. राज्य को ईमानदार नेता नहीं मिला.
social media
अरविंद केजरीवाल के कहा, पूरे छत्तीसगढ़ को सिर्फ घोटाले के नाम से जाना जाता है. ऐसा ही हाल पहले दिल्ली में देखने को मिलता था. मगर जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तब से देशभर में दिल्ली की पहचान बेहतर शिक्षा के रूप में हो रही है.
social media
इस महारैली में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उपस्थित थे. 'आप' ने राज्य में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गौरतलब है कि चुनावी वर्ष में अरविंद केजरीवाल की छत्तीसगढ़ में ये दूसरी सभा थी. इससे पहले रायपुर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने एक जनसभा की थी.
social media
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने बिलासपुर की जनसभा में पार्टी का विजन रखा. सीएम ने कहा कि वे मुफ्त बिजली, फ्री शिक्षा का समर्थन करते हैं. केजरीवाल ने कहा कि अभी भगवंत मान सरकार को मात्र एक साल हुए हैं और राज्य में बिजली फ्री दी जा रही है.