दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो में अब टोकन के लिए लाइन नहीं लगना पड़ेगा DMRC ने डिजिटल QR टिकटिंग सर्विस के लिए Amazon Pay के साथ साझेदारी की है.
QR कोड
अब ग्राहक अपने मोबाइल फोन में QR कोड वाला टिकट डाउनलोड करके वो एंट्री गेट पर दिखाकर अपनी यात्रा कर सकते हैं.
DMRC Momentum 2.0
इसका फायदा उन लाखों स्मार्टफोन ग्राहकों को होगा, जो डेली दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करके यात्रा करते हैं.
Amazon Pay Apps
दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल में Amazon Pay Apps का यूज करके QR कोड बेस्ड टिकट बुक कर सकते हैं.
DMRC Momentum 2.0
अब दिल्ली मेट्रो यात्रियों को WhatsApp, Paytm, DMRC Momentum 2.0 ऐप के साथ-साथ Amazon Pay से भी QR कोड बेस्ड टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी.