कहीं भूत तो नहीं...
अगर आपके घर में हर रोज कलह हो रहा है और परिवार के सभी सदस्य पर नकारात्मक प्रभाव के शिकार हो गए हैं तो रुक जाइए...
कहीं भूत तो नहीं...
शी...शी...कहीं भूतों ने आपके घर का शिकार तो नहीं बना लिया क्योंकि घर में नकारात्मक माहौल तभी बनता है जब किसी की बुरी नजर आपके घर पर पड़ती है.
कहीं भूत तो नहीं...
अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो अपने घर में हो रही हर गतिविधि पर नजर डालें. अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो उसके व्यवहार पर गौर करें. क्या सही से सो रहा है, वो कहीं भौंक तो नहीं रहा है, क्या वो कहीं रो तो नहीं रहा है?
कहीं भूत तो नहीं...
अगर आपके घर का तापमान अचानक कम हो जाए और कुछ ही देर बाद ज्यादा हो जाए तो समझिए कुछ तो गड़बड़ है
कहीं भूत तो नहीं...
अगर आपने घर में कोई सामान सही जगह रखा है और वो सामान अपने सही स्थान से कहीं मिल जाए तो ये साइन भी सही नहीं है
कहीं भूत तो नहीं...
ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिनसे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां भूत-प्रेत की मौजूदगी है या नहीं। हालाँकि यह सारी जानकारी मान्यताओं के अनुसार दी गई है क्योंकि प्राचीन काल से ही लोग इसी तरह का अनुमान लगाते आ रहे हैं, लेकिन आज तक इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिल पाया है.