New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/dSzjYkquv9lZ0QVKAzQb.jpg)
Image Source Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/hOr0Jj7ETOHBqspHKo29.jpg)
1/7
इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सुनीता राजवर कई सालों से टीवी और फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/WP4nAOuHQEOCalZxmQLW.jpg)
2/7
वहीं सुनीता को पंचायत और गुल्लक जैसे शोज के लिए जाना जाता है. जी हां, उन्हें ओटीटी पर अपने काम से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई.
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/2C2PwjJ69Z0xl5YOVlep.jpg)
3/7
बता दें कि सुनीता ने 1998 से करियर की शुरुआत की थी. वो शो CID में नजर आई थीं. उन्होंने शुरुआत में कई छोटे-छोटे रोल्स प्ले किए थे. उन्होंने आहट, ये रिश्ता क्या कहलाता है, रामायण और हिटलर दीदी जैसे शोज किए हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/5eCsnqSflh4AWQIrMyFY.jpg)
4/7
वहीं उन्होंने एक बातचीत में बताया था कि उन्हें मेड के रोल्स के लिए टाइपकास्ट किया गया. इसी फ्रस्ट्रेशन में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी थी. शुरुआती दौर में उन्हें हर दिन शूटिंग के 2000 रुपये मिलते थे. हालांकि, धीरे-धीरे उनकी सैलरी बढ़ी है, लेकिन उनके काम को सराहा नहीं गया.
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/HzNuor7CkejGFQ7DvlCL.jpg)
5/7
सुनीता को सालों की मेहनत के बाद वेब सीरीज 'गुल्लक' में बिट्टू की मम्मी के रोल से ब्रेकथ्रू मिला. इस पॉपुलर वेब सीरीज के बाद उन्हें पंचायत मिली, जिसने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई.
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/UtmlkspuQ8wGVMCl8KBv.jpg)
6/7
वो शो में क्रांति देवी के रोल में नजर आईं. इस शो में उनका कैरेक्टर ग्रे है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब एक्ट्रेस 15,000 से 20,000 रुपये एक एपिसोड का लेती हैं. हालांकि, उनकी सैलरी को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/81JJb3LP85ztjTmNaD0j.jpg)
7/7