social Media
झाडू मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसे लेकर शास्त्रों में कई नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी है. वरना आप दुर्भाग्य का न्योता देते हैं. इस दिन घर में टूटी झाडू न रखें. इससे घर की कभी बरकत नहीं होती है.
social Media
घर में फटे जूते-चप्पल न रखें. इससे घर में दरिद्रता आती है इस दिन घर में शुभ चीजें लेकर आएं. इससे मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं.
social Media
अक्षय तृतीया के दिन टूटे बर्तन भी घर में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता का वास होता है. साथ ही घर परिवार में अशांति आती है.
social Media
ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन घर में शुभ चीजों को लाने से मां लक्ष्मी जल्द आकर्षित होती हैं और घर की साफ-सफई का विशेष ध्यान रखें. गंदे कपड़े न रखें. इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती है.
social Media
घर में सूखे पेड़-पौधे न रखें. सूखे पत्ते पानी में प्रवाहित कर दें. वरना घर में वास्तु दोष का कारण भी बनते हैं.अगर आप मां लक्ष्मी का आशीर्वदा पाना चाहते हैं, तो ये काम अक्षय तृतीया से पहले कर लें.