social Media
स्त्रियों के लिए विवाह के बाद बैसाखी का पहला पर्व बहुत खास माना जाता है. ये पर्व खासकर पंजाबी समुदाय के लोग बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाते हैं. अब ऐसे में बैसाखी के दिन नवविवाहिताओं को मेंहदी जरूर लगानी चाहिए और अनाज का दान अवश्य करें. क्योंकि मेंहदी सुहागिन का प्रतीक होता है. इस पर्व पर गेहूं का दान अवश्य करें. इससे धन और अन्न भंडार हमेशा भरे रहते हैं.
social Media
इस दिन महिलाओं को सत्तु का दान जरूर करना चाहिए और सेवन भी करना चाहिए. क्योंकि सत्तू का संबंध सूर्य, मंगल और गुरु से है. इससे व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है.
social Media
इस दिन पति-पत्नी को गुरुद्वारे अवश्य जाएं और दीप जलाकर अपने सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करें. इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.
social Media
इस दिन स्नान करने के बाद पीले मीठे चावल भगवान को भोग लगाएं. इससे ससुराल पक्ष के बीच मिठास बनी रहती है.
social Media
बैसाखी के दिन आटे का दीया बनाकर घी का दीपक जलाएं और उसमें गेहूं के दानें डालें और उस दीए को घर के ईशान कोण में जलाएं. इससे मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती है.
social Media
बैसाखी के दिन कीर्तन करें, इससे व्यक्ति के जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.